लोजपा नेत्री प्रीति उपाध्याय को मिला कशी गौरव सम्मान
लोक जनशक्ति पार्टी के महिला प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश को काशी गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि मिस इंडिया पंजाब सायना चौधरी द्वारा अवार्ड दिया गया..ग्लैमर प्रोडक्शन द्वारा यह कार्यक्रम गोकुल लॉन सिर गेट के पास आयोजित किया गया था
यह सम्मान प्रीति उपाध्याय को इसलिए दिया गया है क्योंकि उनके द्वारा लगातार राजनीति में रहते हुए भी गरीब शोषित असहाय महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए स्वावलंबी मनाया जा रहा है
यह सम्मान प्रीति उपाध्याय को मिस इंडिया रही पंजाब की सायना चौधरी के हाथों वाराणसी में दिया गया
