July 13, 2025 4:42 pm

Home » liveup » थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट मे शातिर गैगेस्टर अभियुक्त की चल सम्पत्ति को किया गया जब्त-

थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट मे शातिर गैगेस्टर अभियुक्त की चल सम्पत्ति को किया गया जब्त-

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक- 10.06.2025
जनपद सोनभद्र ।

थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट मे शातिर गैगेस्टर अभियुक्त की चल सम्पत्ति को किया गया जब्त-

अपराध से अर्जित धन से क्रय की गयी एक अदद जे0सी0बी0 कीमती लगभग 25 लाख रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 10.06.2025 को थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया द्वारा थाना पन्नूगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-154 /2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त/ शातिर ठग राजकरन चौहान पुत्र स्व0 चन्द्रिका चौहान निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र के विरुद्ध उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त ने अपराध करके धन से अर्जित की गयी एक अदद जे0सी0बी जिसकी कुल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये) को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र द्वारा पारित आदेश के अनुपालन मे उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) नियमानुसार कुर्क किया गया ।

 

कुर्क/जब्तीकरण वाहन का विवरण –
1.जे0सी0बी0 संख्या UP-64-T-5040 की कीमती लगभग 2500,000/-

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 321 / 2015  धारा 386 भादवि0 थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0 377/ 2015 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0 94 / 2020  धारा 406 भादवि0 थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
4.मु0अ0सं0 642 / 2014  धारा 420, 406, 506 भादवि थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
5.मु0अ0सं0 14 / 2015  धारा 420, 406, 506 भादवि थाना आशियाना, जनपद लखनऊ ।
6.मु0अ0सं0 176/2023  धारा 406, 419, 420 भादवि थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
7.मु0अ0सं0 112/2024  धारा 316(2), 318(4), 352, 351(2) बीएनएस, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
8.मु0अ0सं0 113/2024 धारा 406, 420, 504, 506 भादवि, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र।
9.मु0अ0सं0 154 / 2024  धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
10.धारा-138 N.I.Act थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र (मा0 न्यायालय जे0एम0 सोनभद्र के यहाँ विचाराधीन है। )

जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1.श्री कमल नयन दूबे थानाध्यक्ष थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
2.हे0का0 नरेन्द्र सिंह यादव थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
3.का0 दीपक मिश्रा थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *