Chandauli News: बैंकिंग जागरूकता की ओर एक कदम: नौगढ़ में SBI का विशेष कैंप, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
सुनील कुमार
चंदौली
Chandauli News:चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील स्थित मानव सेवा केंद्र के परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), नौगढ़ शाखा द्वारा एक दिवसीय बैंकिंग जागरूकता एवं खाता खोलने का विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और बच्चों को बैंकिंग से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 60 से अधिक लोगों ने मौके पर ही अपने बैंक खाते खुलवाए, जो ग्रामीणों में बढ़ती बैंकिंग जागरूकता को दर्शाता है।
बचत, भविष्य और बेटियों के नाम खाता
इस कैंप के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत सामान्य बचत खाते, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत खाते खोले गए।सामान्य बचत खाता खोलने से ग्रामीणों को सुरक्षित बचत और ब्याज का लाभ मिला। PPF खातों ने लोगों को दीर्घकालिक निवेश के विकल्प दिए।वहीं कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओं के लिए खोले गए खाते माता-पिता के लिए बड़ी राहत बने।
बैंकिंग से डिजिटल तक की जानकारी
इस अवसर पर SBI नौगढ़ शाखा के शाखा प्रबंधक विकास ने उपस्थित लोगों को बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने खातों के लाभ, डिजिटल बैंकिंग, आधार लिंकिंग, न्यूनतम शेष राशि और टैक्स बचत के विकल्पों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने लोगों को नियमित बचत की आदत अपनाने और भविष्य की योजना बनाने की प्रेरणा भी दी।
महिलाओं और युवाओं में जागरूकता
कैंप की खास बात रही ग्रामीण महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी।महिलाओं ने विभिन्न बचत योजनाओं को लेकर गहरी रुचि दिखाई।युवाओं ने ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी जिज्ञासा शांत की।कई अभिभावकों ने बच्चों के लिए PPF खाते खुलवाकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने की पहल की।
संस्था का आभार और भविष्य की योजना
मानव सेवा केंद्र के संस्था प्रमुख जगत नारायण ने SBI टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता शिविरों से ग्रामीणों को नई दिशा मिलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सशक्तिकरण शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।इस कैंप की सफलता में फील्ड ऑफिसर राजेश कुमार, सुधा, संजीव, अरविंद , अमरनाथ और सुरेंद्र जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अहम भूमिका निभाई।
