ब्रेकिंग प्रतापगढ़ नवाबगंज पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता महज़ 6 घंटे में 10 वर्षीय अपह्रत बालक को सकुशल किया बरामद।बदमाश शिवम पटेल को चैनी के पुरवा के पास से किया गिरफ्तार। बरामदगी में अपहरण में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और आईफोन-14 हुआ बरामद।18.जून को बालक के अपहरण और ₹5 लाख फिरौती मांगने की सूचना पुलिस को मिली थी।पैसा न देने पर बदमाशो ने मासूम बालक की हत्या की धमकी भी दी थी। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए बदमाश को पकड़ा। आरोपी बदमाश ने बताया कि कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण अपने मित्र रितिक यादव के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। अपह्रत उसका ममेरा भाई था। फिरौती के लिए रितिक ने कॉन्फ्रेंस कॉल पर धमकी दी थी।
महफूज़ हसन(पत्रकार)
