July 13, 2025 5:04 am

Home » देश » सीएचसी दुर्गाकुंड पर एक्सीडेंट करके आये मरीजों का किया गया आपरेशन

सीएचसी दुर्गाकुंड पर एक्सीडेंट करके आये मरीजों का किया गया आपरेशन

सीएचसी दुर्गाकुंड पर एक्सीडेंट करके आये मरीजों का किया गया आपरेशन

सीएचसी पर चौबीस घंटे सेवाएं उपलब्ध

वाराणसी। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में नए-नए चिकित्सकीय सुविधाएं अब इस क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही हैं तथा उसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। सीएचसी स्तर के चिकित्सालय पर डायलिसिस और फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाओं के साथ-साथ हड्डी रोग विभाग में भी गंभीर समस्याओं से रोगियों को राहत मिल रही है। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होकर आये दो लोगों का आपरेशन डॉ प्रवीण के द्वारा किया गया।

 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि रविवार को बबलू यादव एवं पीयूष चौबे मोटरसाइकिल से हुए एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होकर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड आये, जिनको तत्काल आकस्मिक चिकित्सा दी गयी। एक्स-रे देखने के बाद पता चला कि एक लोगों का हाथ तथा दूसरे पैर टूट चुका है। दोनों लोगों के परिजनों को आपरेशन के संबंध में जानकारी दी गयी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण के द्वारा ऑपरेशन किया गया।

 


डॉ प्रवीण ने बताया कि बब्लू यादव के टिबिया में नीलिंग और फीबुला प्लेटिंग तथा पीयूष चौबे के अलनार प्लेटिंग का सफल आपरेशन  किया गया। दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में आकस्मिक सेवाएं चौबीस घंटे दी जा रही है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *