खांडसारी मिलों को राहत – टेनी का बड़ा ऐलान -चीनी बिक्री पर लगी रोक हटी -500-1300 TCD मिलें अब बेचेंगी चीनी
एंकर -500 से 1300 टीसीडी क्षमता वाली खांडसारी मिलों को चीनी बिक्री पर राहत, फन मॉल में प्रेस वार्ता कर दी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने जानकारी। आपको बता दें आज 28 जून 2025 दिन शनिवार समय करीब दोपहर के 1:00 लखीमपुर शहर के एलआरपी रोड स्थित फन मॉल में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य अजय मिश्र टेनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हो बताया दरअसल जिन खांडसारी मिलों की क्षमता 500 से 1300 टीसीडी के बीच है, वे अब स्वतंत्र रूप से चीनी बेच सकेंगी। इन मिलों पर पहले लगे प्रतिबंध अब हट जाएंगे। यह निर्णय 18 जून 2025 को हुई बैठक में लिया गया।
मिश्र ने कहा कि लखीमपुर-खीरी की करीब 30 खांडसारी इकाइयां इस श्रेणी में आती हैं। इन मिलों के पास भंडारण की उचित सुविधा नहीं है। बड़ी चीनी मिलों के पास आधुनिक तकनीक होने से उनका उत्पादन 2-3 प्रतिशत अधिक होता है।उन्होंने बताया कि 500 टीसीडी से कम क्षमता वाली मिलों को पहले से ही छूट थी। मगर 500 टीसीडी से अधिक क्षमता वाली खांडसारी मिलों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इन मिलों के पास न तो आधुनिक तकनीक है और न ही गन्ना आरक्षित क्षेत्र।
प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद गुप्ता समेत एस.बी. सिंघल, रामऔतार अग्रवाल, मधुरेश गुप्ता और प्रभु प्रकाश अग्रवाल मौजूद रहे।
