July 13, 2025 4:46 pm

Home » उत्तर प्रदेश » लंका पुलिस द्वारा 4 गौ तस्करो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गो बंश बरामद

लंका पुलिस द्वारा 4 गौ तस्करो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में  गो बंश बरामद 

लंका पुलिस द्वारा 4 गौ तस्करो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में  गो बंश बरामद
58 राशि गोवंश (38 अदद गाय, 17 बछिया एवं 03 अदद सांड) बरामद व 04 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा ACE GOLD लंका पुलिस द्वारा सीज

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा गोतस्करी की रोकथाम व गोवंशों के साथ किये जा रहे क्रूरतापूर्ण कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 29.06.2025 को लका पुलिस द्वारा न्यू कालोनी भेलूपुर से कुल 4 अभियुक्तगण को हिरासत में लिया गया। इनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

घटना विवरणः-

दिनांक 29.06.2025 को उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में गोवंशों की तस्करी की रोकथाम व गोकशी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से थाना लंका पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग के क्रम में बजबजा प्लाण्ट से रमना गाव की तरफ सड़क से एक अदद टाटा एस वाहन में क्रूरता पूर्वक लदे गोवंश बरामद हुए। मौके पर पकड़े गए वाहन चालक से पूछताछ के क्रम में कुल 58 राशि गोवंश 38 अदद गाय, 17 बछिया एवं 03 अदद सांड बरामद हुए एवं गोतस्करी में लिप्त कुल 04 नफर गोतस्करों को गिरफ्तार करते हुए मौके से बरामद वाहन टाटा एस गोल्ड वाहन संख्या UP 65 P 5099 को सीज किया गया।

 

पंजीकृत अभियोग विवरण –

1. मु0अ0सं0 0234/2025 धारा 325/61(2) बी०एन०एस० तथा 3/5/5 बी/8 गौवध निवारण अधि० व 1 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।

नाम पता अभियुक्तगण

1. शुभम भारती (ड्राइवर) पुत्र अशोक भारती निवासी टिकरी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 19 वर्ष

2. रतन लाल राजभर पुत्र श्री राजेन्द्र राजभर निवासी ग्राम खनाव पोस्ट बछाव थाना रोहनियाँ कमि० वाराणसी उम्र 20 वर्ष

3. विजयशंकर यादव उर्फ भोला यादव पुत्र रमेश यादव निवासी नेवादा सुन्दरपुर थाना चितईपुर कमि० वाराणसी उम्र 50 वर्ष

4. सत्पाल सिंह पुत्र विजय वहादुर सिंह निवासी ग्राम बैरमपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 35 वर्ष

बरामदगी का विवरण

1. कुल 58 राशि गोवंश (38 अदद गाय, 17 बछिया एवं 03 अदद सांड) बरामद।

2. गोतस्करी में प्रयुक्त एक अदद वाहन टाटा एस गोल्ड सख्या UP 65 PT 5099 सीज ।

3. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर संख्या UP65FE2891 सीज ।

हिरासत में लिए जाने का दिनांक व घटनास्थल- दिनांक गिरफ्तारी 29.06.2025 को न्यू कालोनी, थाना

भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक राज कुमार, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।

2. उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ०नि० शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 राहुल जायसवाल, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. हे0का0 आशीष चौबे, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 रोशन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *