प्रयागराज में नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर कराया गया धर्म परिवर्तन
प्रयागराज में एक नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर केरल ले जाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। आरोप है कि लड़की को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल करने की साजिश रची गई थी
लड़की को प्रयागराज से अगवा कर पहले दिल्ली और फिर केरल ले जाया गया।
वहां उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और उसे एंटी नेशनल एक्टिविटीज से जोड़ने की तैयारी थी।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
कई अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं ¹ ².
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है पुलिस ने लड़की को केरल से बरामद कर लिया है और उसे परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
