वृक्षारोपण अभियान के दौरान आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण सुनिश्चित कराए-रविन्द्र जायसवाल
वृक्षों की सुरक्षा के लिए विधायक निधि से दो हजार ट्री गार्ड की व्यवस्था कराई जाएगी-स्टांप मंत्री
वर्षाकाल-2025 वृक्षारोपण हेतु जनपद वाराणसी को 1831300 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित
मकानों के बाहर फलदार वृक्ष लगाये
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने गौशालाओं की भूमि पर नीम का पेड़ व प्रत्येक स्कूलों में दो सहजन के पौधे लगाने के निर्देश दिए
सभी विभाग सोमवार की सुबह तक पौधे का उठान सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
रजिस्ट्री विभाग में रजिस्ट्री कराने आने वाले सभी लोगों को एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए-सत्येंद्र कुमार
वृक्षारोपण का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग किया जाए- डीएम
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं (वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री) रविन्द्र जायसवाल ने वृक्षारोपण अभियान के दौरान आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश देते हुए फलदार एवं छाया वाले वृक्षों को लगाए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों से उनके आवंटित लक्ष्य और कार्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को वृक्षारोपण हेतु स्थान का चयन पहले से करते हुए उसके सापेक्ष व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर पौधारोपण कराए जाने के लिये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस दिन प्रत्येक दशा में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि वृक्षों की सुरक्षा के लिए विधायक निधि से दो हजार ट्री गार्ड की व्यवस्था कराई जाएगी।
मंत्री रविंद्र जायसवाल रविवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जीएम डीआईसी को उद्यमियों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भी निर्देशित किया। ट्री गार्ड की जिम्मेदारी उन्हें सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मकानों के बाहर फलदार वृक्ष लगाने के लिए भी सुझाव दिए।उन्होंने कृषि विभाग के डीडी एजी को किसानों को मेढ़ पर यूकेलिप्टस, शीशम के अलावा कत्थे का पेड़ लगाने के निर्देश दिए। इसके लिये उद्यान अधिकारी को कत्थे के पेड़ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।पशुपालन विभाग को गौशालाओं की भूमि पर नीम का पेड़ लगाने, सहकारिता विभाग, ऊर्जा, हाइडिल विभाग, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा को प्रत्येक स्कूलों में दो सहजन के पौधे लगाने के निर्देश दिए। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सहजन बच्चों के लिए पौष्टिक आहार है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिला अस्पताल, सभी सीएचसी और पीएचसी में छायादार वृक्ष लगाये जायेगे। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यही वृक्ष पर्यावरण के द्योतक हैं, इसलिए अभियान के अंतर्गत मात्र पौधरोपण करके लोग अपने कर्तव्य की इतिश्री न समझे बल्कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं उनकी देखभाल अवश्य करें। ताकि आज लगाए गए पौधे, कल वृक्ष बन सके
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फिर से सभी विभागों के लक्ष्य आवंटन बढ़ाया गया है। सभी विभाग कल सुबह तक सभी पौधे के उठान कराना सुनिश्चित करेंगे। रजिस्ट्री विभाग को निर्देशित किया कि रजिस्ट्री कराने आने वाले सभी लोगों को एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ हर साइटों पर आम जनों को इस कार्यक्रम से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के उपरांत पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई की उचित व्यवस्था हो और समय से वृक्षारोपण का शत प्रतिशत जियो टैगिंग किया जाए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण की भावना को साकार करते हुए पौधे रोपित कर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने हेतु सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने और बचाना हम सब की जिम्मेदारी है।ये सदियों से हमारी परंपरा रही है।उन्होंने पीपल और नीम के महत्व का उदाहरण दिया और प्राकृतिक पूजा को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा।कहा कि यहाँ हमे वृक्षों के संरक्षण की भावना विकसित करनी होगी जो आगे की पीढ़ी को लाभान्वित करेगा। वर्षाकाल-2025 वृक्षारोपण हेतु जनपद वाराणसी को 1831300 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
