ग्राम प्रधान के तानाशाही से परेशान ग्रामीण
मामला जौनपुर के ग्राम सभा भीमपुर का है स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से हाथ जोड़ते थक गए लेकिन कोई भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने वाला नजर नहीं आता है जबकि इस समस्या को लेकर ग्रामीण लगातार जनप्रतिनिधि के रूप में सबसे पहले ग्राम प्रधान से पिछले 4सालों से गुहार लगा रहे हैं पूरा मामला कुछ इस प्रकार से है जब इस मामले को सजग ग्रामीण मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कर चुके हैं अधिकारी भी टाल मटोल कर पूरे मामले को निस्तारित कर दिए हैं लेकिन ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है


ग्राम सभा भीमपुर डोभी जौनपुर
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया गया ग्राम में रोड बनवाने के लिए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई ग्राम प्रधान से 4 वर्ष से ज्यादा समय हो गया मगर अनदेखा कर रहे हैं प्रधान का कार्यकाल खत्म होने को है मगर रस्ते का निर्माण नहीं हो पाया मिट्टी डलवाने का काम दोनों ग्राम प्रधान करवाते है ग्राम सभा भीमपुर और ब्रम्भनपुर जब पक्का रोड बनवाने की बात आती है तो एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ देते है यह पक्रिया वर्षों से चली आ रही 3-4 वर्षो से चली आ रही है लेकिन ग्रामीणों को कोइ रहत नजर नहीं आ रही है









Users Today : 5
Users Yesterday : 28