वाराणसी रोहनिया थाना अंतर्गत ग्राम मुडादेव परगना में जमीन की पैमाइश करने के बहाने की जा रही जमीन हड़पने की कोशिश।।

वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत मुडादेव परगना ग्राम में निवासी मनोज पटेल पुत्र स्वर्गीय राम मूरत ने लगाया राजस्व निरीक्षक संतोष सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल नीरज गुप्ता ,और पूर्व के लेखपाल आलोक पाठक एवं प्रधान रमेश साहनी पर गंभीर आरोप

प्रार्थी मनोज पटेल ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल नीरज गुप्ता राजस्व निरीक्षक आलोक पाठक वर्तमान ग्राम प्रधान रमेश साहनी की मिलीभगत से जमीन की पैमाइश के बहाने से मेरी जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है। प्रार्थी मनोज पटेल का कहना है कि जब क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक और ग्राम प्रधान मेरी जमीन की पैमाइश करने गए तो मेरी जमीन की पैमाइश ना करके चक रोड में पैमाइश करने लगे जिसकी सूचना परिवार को नहीं दी गई
बिना मनोज पटेल एवं उनके परिवार के मौजूद हुए बिना ही जमीन की पैमाइश करने लगे। प्रार्थी मनोज पटेल को पता चला कि उनके जमीन की पैमाइश ना करके उनके जमीन में चकरोड बनाने की साजिश हो रही है तो वह मौके पर अपने परिवार के साथ पहुंचा तो उसने देखा कि बिना किसी सरहद से नाप रहे थे । प्रार्थी में जब अपनी जमीन की पैमाइश की बात की तो ग्राम प्रधान रमेश साहनी आलोक पाठक राजस्व निरीक्षक संतोष सिंह के पुलिस मिलकर प्रार्थी के परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज व धमकी देते हुए कहने लगे कि तुम लोग को जहां शिकायत करना है कर लो ग्राम प्रधान जैसा कहेंगे हम वैसा ही काम करेंगे। इसमें पूरी तरह से रोहनिया थाना के सहयोग कर रहा है यह प्रार्थी का आरोप है ।। प्रार्थी का कहना है की जमीन की पैमाइश में भारी संख्या में पुलिस बल का क्या काम।
प्रार्थी ने पैमाइश करने हेतु उप जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। और प्रार्थी ने अपील की है कि इस पैमाइश से हम संतुष्ट नहीं हैं कृपया उच्च अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार व अन्य किसी राज्यों से निरीक्षक की उपस्थिति में निष्पक्ष पक्की पैमाइश कराई जाए और हमारी जमीन हमें शॉपी जाए।।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28