December 5, 2025 5:17 am

Home » उत्तर प्रदेश » रानी बाजार में शांति व्यवस्था कायम रहने हेतु डीसीपी ने किया पैदल मार्च,भारी संख्या में फोर्स तैनात,दुकानें बंद,पसरा सन्नाटा,

रानी बाजार में शांति व्यवस्था कायम रहने हेतु डीसीपी ने किया पैदल मार्च,भारी संख्या में फोर्स तैनात,दुकानें बंद,पसरा सन्नाटा,

रानी बाजार में शांति व्यवस्था कायम रहने हेतु डीसीपी ने किया पैदल मार्च,भारी संख्या में फोर्स तैनात,दुकानें बंद,पसरा सन्नाटा,

 

राजातालाब। रानी बाजार में सोमवार को अदलपुरा से जंसा जल चढ़ाने हेतु जा रहे कांवरिया के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर राजातालाब में मंगलवार को स्थिति सामान्य रही। संभ्रांत लोग अचरज में थे कि सोमवार को किस तरह से ऐसी घटना घट गई।लोग इसे ना समझे की बात बता रहे थे।बाजार के बड़े बुजुर्गों का कहना था समझदारी लोग पेश आए होते तो ऐसी घटना ना घटती। दूसरी ओर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर लोगों का आवागमन सामान्य रहा।इस रास्ते से कांवरिया भी आते जाते रहे। राजातालाब पुलिस भी बाजार में और आसपास चक्रमण करती रही।

 

घटना वाले स्थान पर पुलिस के अलावा पीएसी, आरपीएफ, दंगा नियंत्रण दल सहित भारी फोर्स लगी है। शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु डीसीपी आकाश पटेल तथा एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस के भारी दल बल के साथ पैदल मार्च निकाला जो राजा तालाब सब्जी मंडी पुलिस चौकी से होते हुए रानी बाजार का भ्रमण करते हुए रेलवे लाइन के पास तक होते हुए घटनास्थल तक पहुंचे उन्होंने शांति व्यवस्था कायम करने हेतु लोगों से अपील भी किया। मंगलवार को रानी बाजार स्थित पंचकोशी रोड के किनारे घटनास्थल के आसपास की सभी दुकाने बंद रहे तथा गलियों में सन्नाटा पसरा था। घटनास्थल के पास मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाए गए ताजिया स्थल के पास सोमवार को हुई तोड़फोड़ के दौरान एक क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी मिली। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *