December 4, 2025 7:57 pm

Home » Uncategorized » फर्जी सिम बनाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गैंग के एक सदस्य को साइबर सेल व थाना चेतगंज की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार।

फर्जी सिम बनाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गैंग के एक सदस्य को साइबर सेल व थाना चेतगंज की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार।

कार्यालय पुलिस उपायुक्त अपराध, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

प्रेस नोट

दिनांक-17-08-2025

फर्जी सिम बनाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गैंग के एक सदस्य को साइबर सेल व थाना चेतगंज की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार।

 

आवेदक प्रियेश गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी सराय गोवर्धन, थाना चेतगंज, जनपद वाराणसी जो कि वोडाफोन कंपनी में Direct Sales Executive है, जिसका कार्य बोडोफोन के नये सिम को एक्टिवेट कर ग्राहकों को बेचना है, के द्वारा थाना चेतगंज पर प्रार्थना पत्र इस आशय से दिया गया कि आवेदक के एक सब-एजेंट अजय मौर्या के द्वारा कम पढ़े लिखे लोगों को नेटवर्क सर्वर खराब बताकर उनके नाम से फर्जी सिम एक्टिवेट कर अन्य लोगों को महेंगे दामों पर बेचा जा रहा है, जिस पर थाना चेतगंज पर मु०अ०सं० 0161/2025 धारा 318 (4) बीएनएस 2023 धारा बढ़ोतरी 111 बीएनएस 2023 व 66C IT Act पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही है।

 

उक्त प्रकरण के दृष्टिगत श्री मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी एवं श्री राजेश कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में तथा श्री सरवणन टी. पुलिस उपायुक्त अपराध व श्रीमती नीतू काठ्‌यान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/साइबर कमिश्ररेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में व श्री विदुष सक्सेना सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम कमिश्ररेट वाराणसी के नेतृत्व में उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी जिसमें फर्जी सिम एक्टिवेट कराने वाले एक पीओएस एजेंट को पिशाच मोचन के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही उक्त टेलिकाम कंपनी को उक्त पीओएस एजेंट का लाइसेंस रद्द करने हेतु सूचित किया गया।

अपराध करने का तरीका-

इस अपराधी द्वारा सर्वप्रथम सिम लेने वाले कम पढ़े लिखे लोग जो इनसे सिम लेने आते थे उन को नेटवर्क सर्वर खराब बताकर उनके नाम से फर्जी सिम एक्टिवेट करा लेता था व उसे महंगे दामों पर अन्य लोगों को बेचता था जिसे दिल्ली सहित अन्य राज्यों में साइबर अराधियों को कूरियर या बस के माध्यम से भेज दिया जाता था जिसका प्रयोग साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध करने में किया जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1- अजय मौर्या पुत्र दिनानाथ मौर्या मूल निवासी ग्राम- भटरील, थाना चकिया, जिला चंदौली, हाल पता शिवाजी नगर कॉलोनी, भगवानपुर, थाना लंका, वाराणसी, उम्र करीब 32 वर्ष।

आपराधिक इतिहास- 1- मु0अ0सं0-0161/2025 धारा 318 (4) बीएनएस 2023, थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

2- मु0अ0सं0 216/2025 धारा 318(2)/111 बीएनएस 2023 व 66सी आइटी एक्ट थाना- लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी उ०प्र०।

 

बरामदगी का विवरण-

1- सिम 117 अदद (111 अदद अनएक्टिवेटेड, 06 एक्टिवेटड)।

2- मोबाइल – 04 अदद (कीमत लगभग 33 हजार रु) लगभग)

3- कुल नगद धनराशि – 3060 रूपये।

गिरफ्तारी /सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

साइबर सेल टीम

उ.नि. कृष्ण कुमार जायसवाल

का. विराट सिंह

का, आदर्श आनंद सिंह

का. शिव बाबू

का. अंकित गुमा

का. रोहित तिवारी

विशेष योगदान – सर्विलांस सेल, कमि० वाराणसी।

थाना- चेतगंज टीम

नि. श्री दिलीप कुमार मिश्रा

उ.नि. अभिषेक कुमार सिंह

हे. का, नरेंद्र तिवारी

है. का. राजविलाश

हे.का.चा. मनोज पाण्डेय

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *