प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान – वाराणसी महानगर इकाई का गठन
वाराणसी,
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाराणसी महानगर इकाई का सफलतापूर्वक पुनर्गठन किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
इस गठन में उदय राज सिंह को महानगर अध्यक्ष तथा शैलेश प्रसाद गुप्ता को महानगर महामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर नव-नियुक्त पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। इनमें प्रमुख रूप से –
अतुल अग्रवाल (प्रदेश सचिव)
सौरभ अग्रवाल (प्रदेश महामंत्री)
शुभम अग्रवाल (महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
शैलेश गुप्ता (महानगर महामंत्री)
मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अतुल अग्रवाल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है, ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो सके।

प्रदेश महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा और व्यापारी वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ लागू की गई हैं। संगठन का कर्तव्य है कि इन योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुँचे।
नव-नियुक्त महानगर अध्यक्ष उदय राज सिंह ने संगठन द्वारा प्रदत्त विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे अपनी पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ जनता तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने का कार्य करेंगे।
महानगर महामंत्री शैलेश प्रसाद गुप्ता ने भी संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारी को सेवा का अवसर मानते हुए कहा कि वे टीम भावना के साथ मिलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने में जुटेंगे।
अंत में, कार्यक्रम का संचालन संगठन पदाधिकारियों द्वारा किया गया और उपस्थित सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28