काशी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा खेल का माहौल
खेलों में रुचि पैदा करने और बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान बनवा रही योगी सरकार
वाराणसी के 433 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान, 104 गांव में ओपन जिम का हुआ निर्माण
शेष 261 ग्राम पंचायतों में जल्द बनकर तैयार होगा खेल के मैदान
ग्रामीण खेल मैदानों से युवाओं को अपनी क्षमता विकसित करने का मिलेगा मौका

वाराणसी, सितंबरः काशी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब खेल का जबरदस्त माहौल दिखने लगा है। योगी सरकार खेलों में रुचि पैदा करने और इसे बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के लिए मैदान बनवा रही है। वाराणसी के 433 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान तैयार हो चुके हैं। यहाँ युवा अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं, जबकि 104 गांव में ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। जल्द ही बचे हुए ग्राम पंचायतों में भी खेल का मैदान बनकर तैयार होगा।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित किये गए खेल मैदानों से गांवों में दबी हुई प्रतिभाओं को सामने आने और अपनी क्षमता को विकसित करने का मौका मिलेगा। इससे भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वाराणसी में 694 ग्राम पंचायत है। जिसमें से 433 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान बन चुके हैं। शेष 261 ग्राम में जल्द खेल के मैदान बनकर तैयार हो जाएगा। मनरेगा योजना के तहत खेल मैदानों का निर्माण कराया गया है।

योगी सरकार की यह पहल वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ, सक्रिय समुदाय के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ओपन जिम और खेल के मैदान महिलाओं व बच्चों को भी शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। ये बुनियादी सुविधा प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने की दिशा में मजबूत कदम है। आने वाले वर्षों में गांवों से ओलंपिक पदक विजेता जैसे सपनों को भी साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28