December 4, 2025 3:11 pm

Home » liveup » राष्ट्र के नाम और ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहेगा गंगा सेवा निधि की गंगा आरती

राष्ट्र के नाम और ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहेगा गंगा सेवा निधि की गंगा आरती

राष्ट्र के नाम  और  ऑपरेशन सिंदूर   को समर्पित रहेगा गंगा सेवा निधि की गंगा आरती
दिनांक 02 नवम्बर, 2025 (रविवार) को दोपहर 03ः00 बजे   दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री सुशांत मिश्र ने पत्रकारों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अनवरत तीन दशक से भी ज्यादा समय से आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को संकल्पित व समर्पित विश्व प्रसिद्ध भव्य देव-दीपावली महोत्सव का आयोजन भव्य रूप में होगा।
साथ ही साथ वर्षो से चली आ रही ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ के माध्यम से माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली महोत्सव में देश विदेश से आये हुए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से माँ गंगा के तट पर संकल्प दिलाकर संस्था द्वारा यह आवाह्न किया जायेगा कि माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में आप सभी अपना योगदान दें, गंगा सेवा निधि परिवार का माँ गंगा को निर्मल रखने में सहयोग करें।

देव दीपावली महोत्सव दिनांक 05 नवम्बर, 2025, बुधवार, सायंकाल 5ः15 बजे वृहद रूप में  दशाश्वमेध घाट पर आयोजित किया जायेगा साथ ही साथ 21 कुंटल फूल-मालाओं व 51 हजार दीपों से दशाश्वमेध घाट सुसज्जित होगा

 

1999 कारगिल युद्ध विजय के उपलक्ष्य में हमनें अमर बलिदानी के पुण्य स्मृति में आकाशदीप संकल्प का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय रूप दिया था। संस्था द्वारा भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप जलाया जाता हैं, गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाशदीप का समापन किया जायेगा तथा भारत के अमर वीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान‘‘ से सम्मानित भी किया जायेगा साथ ही इस वर्ष दशाश्वमेध घाट पर होने वाली देव-दीपावली महोत्सव ऑपरेशन सिन्धूर को भी समर्पित रहेगी।

 

 

अतिथिवृन्द द्वारा गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित करके होगा। तत्पश्चात प्रो0 रेवती साकलकर, काशी हिन्दू विश्वद्यालय द्वारा गणपति वंदना व देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जायेगी। गंगा सेवा निधि द्वारा बनाये गए अमर जवान ज्योति जिसकी अनुकृति भव्य रूप से (8/12) पर संस्था के कोषाध्यक्ष श्री आशीष तिवारी द्वारा संस्था की तरफ से रिथ लेईंग की जायेगी। तत्पश्चात  मुख्य तौर पर एयर मार्शल बी. मणीकान्तन पीवीएसएम एवीएसएम, वीएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ सेन्ट्रल एयर कमाण्ड आईएएफ उपस्थित रहेगें व वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी, कमॉडिंग आ.पी.एफ (एन.ई आर), कमॉडिंग सी. आइ. एस. एफ. वाराणसी, एयर ऑफिसर कमॉडिंग, एयर कमाडोर कुणाल काला 4 वायु सेना प्रवरण बोड, 39 जी.टी.सी., वाराणसी, डी.आई.जी. श्री मनोज कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी, एन.डी.आर.एफ., वाराणसी। कमाण्डेन्ट श्री राजेश्वर बालापुरकर, 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी द्वारा रिथ लेइंग किया जायेगा एवं 39 जी टी सी के जवानों द्वारा लास्ट पोस्ट व गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जायेगा।

सम्पूर्ण कार्तिक मास संस्था द्वारा देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में 187 BN CRPF अमर बलिदानी अरविन्द कुमार यादव, उधमपुर मे तैनात एवं डियूटि पर जाते समय गाडी गहरे खाई मे गिर जाने के कारण  वीरगति को प्राप्त हुए, 187 BN CRPF अमर बलिदानी सुनील कुमार पाण्डेय, असम के तिनसुकिया जिले मे दो बाइक सवार संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों ने शहीद सुनील कुमार पाण्डेय के उपर तेज धार चाकू से हमला के दौरान अमर बलिदान हुये, 11 BN NDRF अमर बलिदानी रितेश कुमार सिंह, डियुटि के दौरान अमर बलिदान हो गये एवं अमर इन्द्रभुशण सिंह डियुटि के दौना अमर बलिदान हो गयेे, रेलवे सुरक्षा बल अमर बलिदानी राम बहादुर सिंह सुल्तान अहमद वाण्ज्यि अधिक्षक सिवान से रेलवे कैस को छीन कर कछ अपराधिक लोग भाग रहे थे उसी दरमयान धर पकड में अपराधिक तत्वो क्षरा गोली चलाई गयी जिससे उक्त कान्स0 के दहिने तरफ गर्दन में गोली लगी एवं इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। जिनको देव-दीपावली महोत्सव (05 नवम्बर, 2025) को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

संस्था के संस्थापक स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र के लिए भी आकाश दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय, पं. श्रीधर पाण्डेय व गंगा सेवा निधि के प्रमुख अर्चक्र आचार्य रणधीर के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया जायेगा। श्री राम जनम योगी द्वारा शंखनाद से निधि के 21 ब्राह्मणों, दुर्गा चरण इण्टर कालेज की 42 कन्याओं जो रिद्धि-सिद्धि के रूप में ब्राह्मणों के साथ होंगी तथा श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के 10 स्वयं सेवकों द्वारा माँ भगवती की भव्य महाआरती आरम्भ होगी एवं हजारों दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमग हो उठेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बनारस घराने से प्रख्यात माता प्रसाद मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जायेगी।

भगवती माँ गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश से आये लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से संस्था द्वारा 24 सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये गये है। सहयोग की दृश्टि से भारत सेवा श्रम संघ के 100 स्वयं सेवक व सुरक्षा उपकरणें के साथ गंगा सेवा निधि के 150 वालेन्टियर्स उपस्थित रहेगें तथा साथ ही राजकीय चिकित्सालय द्वारा चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेन्स की व्यवस्था की गयी हैं। 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. की तरफ से वाटर एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था की गयी है।*

संस्था द्वारा भव्य देव-दीपावली महोत्सव की महाआरती व आयोजन संस्था के YouTube चैनल पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है जिसक पता https://www.youtube.com/@gangaaartigangasevanidhi2261 है। जिसके माध्यम से घर बैठे भी श्रद्धालु देव-दीपावली महोत्सव मे होने वाली महा आरती के  दर्शन कर सेकेगें।

यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष श्री सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष श्री आशीष तिवारी, संरक्षक श्री इन्दू शेखर शर्मा, पंकज अग्रवाल, सचिव (ट्रस्ट) श्री हनुमान यादव एवं सचिव (सोसाइटी) सुरजीत कुमार सिंह के द्वारा दी गयी।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *