छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में बुधवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत गोरखपुर जिले के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया उत्साह और अनुशासनपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई ।
आज कुल 1154 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 909 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
दौड़ और शारीरिक मानकों की परीक्षा में 661 अभ्यर्थियों ने रन पास किया।
पूरी चयन प्रक्रिया ARO अमेठी के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर की निगरानी में पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हुई। सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे आयोजन की सघन मॉनिटरिंग की।

अब गुरुवार, 20 नवंबर को वाराणसी जिले के राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसीलों के 1152 अभ्यर्थी रणबांकुरा स्टेडियम में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाएंगे। वाराणसी की बारी को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जबकि सेना ने तैयारी पूरी कर ली है।








Users Today : 5
Users Yesterday : 28