December 4, 2025 4:57 pm

Home » Uncategorized » काशी विश्वनाथ से लेकर गंगा आरती तक: धनुष, कृति सैनन और आनंद एल राय ने ‘तेरे इश्क़ में’ की रिलीज़ से पहले वाराणसी में बनाया माहौल

काशी विश्वनाथ से लेकर गंगा आरती तक: धनुष, कृति सैनन और आनंद एल राय ने ‘तेरे इश्क़ में’ की रिलीज़ से पहले वाराणसी में बनाया माहौल

काशी विश्वनाथ से लेकर गंगा आरती तक: धनुष, कृति सैनन और आनंद एल राय ने ‘तेरे इश्क़ में’ की रिलीज़ से पहले वाराणसी में बनाया माहौल

फ़िल्म ‘तेरे इश्क़ में’ 28 नवंबर को हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।

आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क़ में, जिसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है, को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। दमदार ट्रेलर और ए.आर. रहमान के सुरीले गानों की वजह से देशभर में दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने 24 घंटे के अंदर बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी! जैसे-जैसे फिल्म अपनी भव्य रिलीज़ के निकट पहुँच रही है, स्टार कास्ट धनुष और कृति सैनन, साथ ही निर्देशक आनंद एल राय, प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुँचे। यह शहर धनुष और राय दोनों के दिल के बेहद करीब रहा है और यहीं से उनकी रचनात्मक यात्रा की प्रेरणा की शुरुआत हुई थी।

 

उनकी यह विजिट जल्द ही एक उत्सव जैसे माहौल में बदल गई, जहाँ बड़ी संख्या में फैन्स उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। तीनों ने सबसे पहले वाराणसी के एक भरे हुए थिएटर में स्थानीय मीडिया और प्रशंसकों से मुलाकात की, जहाँ उन्होंने फिल्म के शूट के पीछे की कहानियाँ, अपने अनुभव और तेरे इश्क़ में को पर्दे पर लाने की भावनात्मक यात्रा के बारे में बात की।

थियेटर में बातचीत के बाद टीम ने वाराणसी की आध्यात्मिक सुंदरता को करीब से महसूस किया। उन्होंने पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और फिल्म की रिलीज़ से पहले आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम ढलते ही धनुष, कृति और आनंद एल राय दशाश्वमेध घाट पहुँचे, जहाँ उन्होंने मशहूर गंगा आरती का अद्भुत और दिव्य दृश्य देखा। वहाँ मौजूद दर्शकों के लिए यह एक यादगार आध्यात्मिक अनुभव बन गया।

 

तो अब तैयार हो जाइए क्योंकि शंकर और मुक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर आपके करीबी सिनेमाघरों में जीवंत होने वाली है।

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रस्तुत कर रहे हैं ‘तेरे इश्क़ में’। यह फिल्म आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई है, जबकि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने इसका डिस्ट्रीब्यूशन किया है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और इसे हिमांशु शर्मा व नीरज यादव ने लिखा है। यह एक संगीतमय फिल्म है, जिसमें ए.आर. रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के लिखे गीत हैं। फिल्म में धनुष और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिन्दी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज़ होगी।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *