मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम मंत्री ने हर घर नल परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पहुंचेगा स्वच्छ जल-अनिल राजभर
श्रम मंत्री ने सथवा और मिल्कोपुर में पानी की टंकियों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
जल जीवन मिशन योजनांतर्गत जिन घरों तक अभी तक पेयजल की सुविधा नहीं पहुंची है, उन घरों एवं परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर योजना से लाभान्वित करे-श्रम मंत्री, अनिल राजभर
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को चिरईगांव विकासखंड के सथवा और मिल्कोपुर गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित की गई पानी की टंकियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से जल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे स्थानीय लोगों को परियोजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन घरों तक अभी तक पेयजल की सुविधा नहीं पहुंची है, उन घरों एवं परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचे, और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल राजभर ने नलकूप चलवा कर जलपान भी किया।
गौरतलब हो कि इसी महीने 12 मई को वाराणसी दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में वाराणसी के गतिमान विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान हर घर नल परियोजनाओं का जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति एवं उसके गुणवत्ता को जांचने का निर्देश दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में आज श्रम मंत्री अनिल राजभर ने हर घर नल परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह, ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह, पूर्व प्रधान विजयलक्ष्मी पटेल, प्रकाश राजभर,राजेश राजभर, गौरव सिंह, शशांक श्रीवास्तव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
