जौनपुर में भी चलाऑपरेशन लगड़ा , मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार
डा0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर गोतस्कर को पुलिस मुठभेड के दौरान घायलावस्था में किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस तथा जामा तलाशी के 660 रूपया नगद बरामद-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार मय हमराह के दिनांक 01/02.06.2025 की रात्रि करीब 0.50 बजे थाना क्षेत्र में रात्रि गस्त,तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर था कि जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश नेवादा अण्डरपास के पास किसी घटना को अन्जाम देने लिए इकट्ठा होने वाले है, यदि आप शीघ्रता करें तो उन्हे पकड़ सकते हैं तथा किसी जघन्य घटना को रोक सकते हैं। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर मुखबीर की सूचना को हमराही अधि0/कर्मचारियों को अवगत कराकर मय मुखबीर के नेवादा अण्डरपास के पास वाहनों को हाईवे के किनारे आड़ में खड़ा कर हम पुलिस वाले अण्डरपास के दोनो ओर छिपकर खड़े हो गये,थोड़ी देर में एक व्यक्ति कजगाँव की ओर से वाहनों की रोशनी में पैदल आता दिखाई दिया,जैसे ही वह अण्डर पास के पास आया और उसकी निगाह हम पुलिस वालों पर पड़ी तो वह पलटकर बायीं तरफ कच्चे रास्ते की ओर तेज कदमों से जाने लगा,जिस पर टार्च की रोशनी डालते हुए रुकने को कहा गया तो उसने हम पुलिस वालों को गाली देते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया,जिससे हम पुलिस वाले हिकमत अमली से सिखलाये गये भूमि कौशल से अपने को बचाकर आत्मरक्षार्थ व0उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार सिंह तथा उ0नि0 अरविन्द यादव ने अपनी सरकारी पिस्टल से एक-एक फायर किया। कुछ देर बाद बदमाश की तरफ से फायर की आवाज आना बन्द हो गया। जिस पर हम पुलिस वाले नजदीक जाकर सिखलाये गये भूमि कौशल का प्रयोग करते हुए बदमाश के पास पहुँचे तो बदमाश के बायें पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से खून निकल रहा था,जिसे रक्त स्त्राव रोकने के लिए एक गमछे से बांधा गया। तसल्ली देकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नसीम अहमद उर्फ कल्लू कंकाली पुत्र मो0 रसीद निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर बताया। अभियुक्त के दाहिने हाथ में एक पिस्टल बरामद हुई। अभियुक्त को जीवन रक्षार्थ जिला अस्पताल,जौनपुर भेजा गया। अभियुक्त नसीम अहमद उर्फ कल्लू कंकाली उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए हस्व कायदा,वजाफ्ता पुलिस हिरासत में समय-00.50 AM बजे लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध समुचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार/घायल अभियुक्त-
1.नसीम अहमद उर्फ कल्लू कंकाली पुत्र मो0 रसीद निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र लगभग 43 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद पिस्टल .32 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर
2..जामा तलाशी में 660 रुपया नकद।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 779/18 धारा- 279/427 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी
2-मु0अ0सं0- 04/18 धारा-3/5ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
3-मु0अ0सं0- 226/18 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर अधि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
4-मु0अ0सं0- 254/20 धारा-3/5ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर
5-मु0अ0सं0- 93/25 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर
6-मु0अ0सं0-226/25 धारा-352/109 बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना लाइन बाजार,जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर
2.व0उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार,जौपुर
3.उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव,चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज थान लाइन बाजार,जौनपुर
4.उ0नि0 कृष्णानन्द यादव, थाना लाइन बाजार,जौनपुर
5..हे0का0 दीपक सिंह,भृगुवंशी,हे0का0 सोमेश कुमार,का0 राजू,का0 नीरज कुमार थाना लाइन बाजार,जौपुर।
2:06 PM
Forwarded








Users Today : 5
Users Yesterday : 28