एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने विभिन्न मार्गों के इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास

रोहनिया।विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने सोमवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा वार्ड के कंचनपुर में काशी के वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत आर पी मिश्रा के मकान से अंश नारायण झा के मकान तक लगभग 2.35 लाख की लागत से 28 मीटर का इंटर लॉकिंग का कार्य तथा कंदवा वार्ड के अवलेशपुर में श्याम पांडेय के मकान से रानू सिंह के मकान तक लगभग 7.65 लाख की लागत से 79.50 मीटर का इंटर लॉकिंग का कार्य व कंदवा वार्ड के अवलेशपुर में राजाराम प्रजापति के मकान से मनोज चौरसिया के मकान तक लगभग 2.75 लाख की लागत से 29 मीटर का इंटर लॉकिंग का कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर वर्मा राजू ,अजय विश्वकर्मा, रामचंद्र गौतम, सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, भोला विश्वकर्मा, श्याम भूषण शर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा ,श्याम सुंदर विश्वकर्मा उर्फ बाबू, गौरव पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।-








Users Today : 4
Users Yesterday : 28