Chandauli News:जेवर चोरों का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, महिलाओं को ठग कर बेचते थे नकली गहने
सुनील कुमार
चंदौली
Chandauli News:उत्तर प्रदेश के चंदौली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने अंतर्राज्यीय जेवर चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थों और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार रावत के कुशल पर्यवेक्षण में चकरघट्टा पुलिस ने इस गिरोह को धर दबोचा।
महिलाओं को बनाते थे निशाना, असली गहनों की करते थे हेराफेरी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह गिरोह महिलाओं को जेवर साफ करने का झांसा देकर उनसे गहने ले लेता था। इसके बाद सफाई के नाम पर या तो वे गहने चोरी कर लेते थे या फिर असली गहनों की जगह नकली गहने थमा देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस प्रकार ठगी करने के बाद चोरी और धोखाधड़ी से प्राप्त गहनों को बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचकर मोटी रकम कमाते थे।
मझगांवा में आधी रात को दबोचे गए आरोपी
थानाध्यक्ष चकरघट्टा अवधेश नारायण के नेतृत्व में पुलिस टीम सीमावर्ती गांवों में सूचनाएं जुटा रही थी और दबिश दे रही थी। इसी दौरान 1 जून 2025 की रात लगभग 11:45 बजे, पुलिस ने मझगांवा क्षेत्र से पांच व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 14 जोड़ी पायल, एक जोड़ी पैजनी और 65 बिछिया बरामद हुईं, जो सभी सफेद धातु की थीं। इसके अतिरिक्त, उनके पास से पांच बैग मिले, जिनमें जेवर साफ करने के उपकरण, केमिकल (एसिड), प्लास्टिक के कटोरे, ब्रश, बोतलें, प्लेटें और सफेद पाउडर मौजूद थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच एंड्रॉइड मोबाइल फोन और 3400 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक कुमार साह (23 वर्ष), राजा कुमार साह (19 वर्ष), राजा कुमार साह (23 वर्ष), रोहित कुमार साह (32 वर्ष), और कुणाल शाह (33 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के भागलपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सफेद धातु के आभूषण और ठगी के उपकरण बरामद किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, भेजे गए जेल
चकरघट्टा पुलिस ने बरामदगी और पूछताछ के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 305 (a), 317 (2) और 316 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपियों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए न्यायालय चंदौली में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
