July 13, 2025 1:45 am

Home » राजनीति » 588 करोड़ रुपए से सुधरेगी विद्युत व्यवस्था-रविन्द्र जायसवाल

588 करोड़ रुपए से सुधरेगी विद्युत व्यवस्था-रविन्द्र जायसवाल

588 करोड़ रुपए से सुधरेगी विद्युत व्यवस्था-रविन्द्र जायसवाल

2000 नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने के साथ ही पुराने ट्रांसफार्मर भी बदले जाएंगे-स्टांप मंत्री

15 नए बनने वाले विद्युत उपकेंद्रों के लिए स्थान चयन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कर ली जाए

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु स्वीकृत 588 करोड़ रुपए से कराए जाने वाले कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शुरू कराए जाने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि 15 नए बनने वाले विद्युत उपकेंद्रों के लिए स्थान चयन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कर ली जाए। इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं सर्वेयर के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर उचित एवं निर्विवाद स्थल का चयन सुनिश्चित कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली एवं शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
मंत्री रविंद्र जायसवाल सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कतिपय स्थानों पर बांस बल्ली पर लटकते एवं जर्जर तारों से मुक्ति दिलाने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पार्षद के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर बास बली एवं जर्जर तारों वाले स्थलों को चिन्हित करें और युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर वहां पर व्यवस्था शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित कराए। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंताओं को यह भी निर्देश दिया कि 2000 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं तथा पुराने विद्युत ट्रांसफार्मर को बदल जाना भी है। इसके लिए ठोस रणनीति बनाकर क्षेत्रों को चिन्हित कर ले, जहां कहीं के भी ट्रांसफर बदले जाने हैं, उन्हें प्राथमिकता पर सूची में सम्मिलित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर बिजली विभाग के अभियंताओं के अलावा उत्तरी विधान सभा संयोजक अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष व पार्षदगण उपस्थित रहें।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *