July 14, 2025 1:21 am

Home » Uncategorized » आयुष मंत्री ने 4.68 लाख की लागत से चौका रीसेटिंग कार्य का किया शिलान्यास

आयुष मंत्री ने 4.68 लाख की लागत से चौका रीसेटिंग कार्य का किया शिलान्यास

आयुष मंत्री ने 4.68 लाख की लागत से चौका रीसेटिंग कार्य का किया शिलान्यास

वार्ड अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता की पहल पर स्वीकृत हुआ कार्य

स्थानीय कार्यकर्ताओं व नागरिकों की रही सक्रिय भागीदारी

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत वार्ड संख्या 84 गोला दीनानाथ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के काशीपुरा क्षेत्र स्थित खरवां कुआं, हनुमान मंदिर, बलुआ गली में ₹4.68 लाख की लागत से होने वाले चौका रीसेटिंग कार्य का भव्य शिलान्यास आज उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने विधिवत रूप से किया। इस कार्य की स्वीकृति और शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता की विशेष भूमिका रही।

 

उन्होंने स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद आज इसका विधिवत शिलान्यास संपन्न हुआ। मौके पर उपस्थित लोगों ने मंत्री जी के प्रयासों की सराहना की और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी का निरंतर विकास हो रहा है।

हर गली, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचे, यही हमारा संकल्प है। स्थानीय प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के समन्वय से जनसुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में यह कार्य एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस मौके पर पार्षद संजय केशरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवेश सिंह, डॉ. दिनेश कुमार ‘दीनू’, महानगर कार्य समिति सदस्य चंद्र विजय सिंह, मोर्चा के पूर्व महामंत्री अंकुर मेहरोत्रा, गौरव राठी, संतोष सैनी, संजय मिश्रा, सुधीर त्रिपाठी, सौरभ राय, वार्ड अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, लल्ली चौधरी, शिवशंकर केशरी, भाजपा कार्यकर्ता मार्कंडेय तिवारी, विशाल सेठ, सतीश कसेरा, अनिल कसेरा, अरुण पांडेय, करण सिंह, अरुण कसेरा एवं पवन पाल के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *