जाम मुक्त वाराणसी की ओर पुलिस की अनूठी पहल,यातायात पुलिस मित्रों से संवाद कर बन रही रणनीति
वाराणसी। शहर को जाममुक्त बनाने की दिशा में पुलिस कमिश्नरेट ने एक नई पहल की शुरुआत की है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस मित्रों से थानावार संवाद स्थापित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं और उनसे सुझाव भी मांगे जा रहे हैं।

इसी क्रम में एसीपी कैंट विद्युष सक्सेना, इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार शर्मा तथा चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा, आशुतोष व विकास सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर यातायात समस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। साथ ही, इन समस्याओं के समाधान हेतु रणनीति तैयार की जा रही है।
पुलिस का उद्देश्य न केवल यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, बल्कि शहरवासियों को भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है, ताकि वाराणसी को जाममुक्त और सुगम यातायात वाला शहर बनाया जा सके








Users Today : 17
Users Yesterday : 28