July 13, 2025 10:37 pm

Home » उत्तर प्रदेश » पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय गंगापुर में आयोजित 20 दिवसीय समरकैंप का समापन

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय गंगापुर में आयोजित 20 दिवसीय समरकैंप का समापन

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय गंगापुर में आयोजित 20 दिवसीय समरकैंप का समापन

 

रोहनिया। विकासखंड आराजीलाइन स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय गंगापुर में आयोजित 20 दिवसीय समरकैंप का समापन खंड शिक्षा अधिकारी आराजीलाइंस शशिकांत श्रीवास्तव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेहलता सेठ द्वारा  स्थानीय अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को  भविष्य की सीख देते हुए  किया गया। विकास क्षेत्र आराजीलाइन में विगत 20 दिनों से कुल 51 यूपीएस और कंपोजिट विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा था जिसमें लगभग 3500 सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया किया । विकासखंड के 51 विद्यालयों में 102 शिक्षामित्र और अनुदेशक की देखरेख में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने न केवल भरपूर आनंद उठाया बल्कि ग्रीष्मकालीन शिविर में बहुत से जीवनी उपयोगी आदतों कौशलों को भी सीखने का प्रयास किया।

 

समर कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे योग व्यायाम खेलकूद आर्ट एंड क्राफ्ट सांस्कृतिक गतिविधियां स्मार्ट क्लास सीपीआर साइबर सुरक्षा बेसिक लाइफ सपोर्ट इत्यादि इत्यादि व्यवहारिक विषयों के बारीकियां को भी प्रयोग करने के लिए भी मनोरंजक तरीके से बच्चों को अवगत कराया गया। समापन कार्यक्रम में चरण गुप्ता सभासद,  जैनुल पूर्व सभासद, सरस्वती तिवारी प्रधानाध्यापिका ,गिरजा शंकर ,प्रदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार राय,साधना पांडेय, पूर्व प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह “भाईजी” इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *