मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा हुनर की एक नई पहचान मेले का होगा 24 जून को आयोजन।
बालाजी पैलेस काशी महमूरगंज मे होगा मेले का शुभारंभ।
वाराणसी मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूणों शाखा द्वारा हुनर की एक नई पहचान मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया 24 जून को किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 24 जून को सुबह 11 बजे बालाजी पैलेस काशी महमूरगंज में किया जाएगा। हमारे मुख्य अतिथि
दीपक बजाज, उमा बजाज,डॉ मोनिका गुप्ता संवेदना हॉस्पिटल,पूजा मधोक एवं रानिका जायसवाल
होगी। इस मेले के आयोजन का उद्देश्य लोगों की सहायता करना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है एवं इसमें त्योहारों को भी ध्यान रखकर इस मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभिन्न जगहों से लोग स्टॉल लगाने आ रहे हैं जैसे दिल्ली, कोलकाता, भदोही, इंदौर, झारखंड, प्रयागराज, एवं अन्य शहरों के लोगों की हस्त निर्मित कलाओं का अनूठा संग्रह यहां देखने को मिलेगा साथ साथ साड़ी बंधनवार भगवान की पोशाक कस्टमाइज आइटम्, बेडशीट, कुर्ती, चिकनकारी, चप्पल, ज्वेलरी इत्यादि का एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। यह मेला एक दिवसीय होगा। इस मेले की संयोजिका रुचि पोद्दार,प्रीति कनोड़िया स्नेहा अग्रवाल जयश्री जैन होगी। इसका संचालन शाखा की सचिव नैना जैन एवं प्रीति प्रहलाडका के द्वारा एवं कनक खंडेलवाल, जया बसिया रितु केडिया, निधि केडिया,सुनीता अग्रवाल,गुंजन सोनथारिया उपस्थित रहकर के करेंगे। यह जानकारी शाखा की श्वेता अग्रवाल ने दी है। अतिथियों का स्वागत शाखा की अध्यक्ष पूजा खेमका द्वारा किया जायेगा
