July 13, 2025 6:32 pm

Home » liveup » सावधान कल शहर में है वीवीआईपी तो न जाए इन सड़कों पर

सावधान कल शहर में है वीवीआईपी तो न जाए इन सड़कों पर

सावधान कल शहर में है वीवीआईपी  तो न जाए इन सड़कों पर
इन रास्तों पर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में लगा रखा है प्रतिबंध प्रेस नोट जारी कर जनता को किया आगाह
प्रेस नोट / ट्रैफिक एडवाइजरी यातायात पलिस कमिश्नरेट वाराणसी

दिनांक 23.06.2025 को कमिश्नरेट वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में मा० गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार, मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य प्रदेशो के मा० मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री एवं अन्य अतिविशिष्ट महानुभावों के आगमन /भ्रमण एवं प्रस्थान के अवसर पर आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्न ट्रैफिक एडवाइजरी लागू की जा रहीं हैं-

दिनांक 23.06.2025

बाबतपुर एयरपोर्ट से श्री काल भैरव मन्दिर जाने के दौरान रोक/डायवर्जन सम्भावित समय 17.00 बजे से 20.00 बजे तक

1. वी0वी0आई0पी0 के आगमन / प्रस्थान के समय शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जायेगा।

2. वी0वी0आई0पी0 के आगमन / प्रस्थान के समय बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।

3. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के समय हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।

4. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के समय व्यास मोड़ध्भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।

5. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान के समय से वाजिदपुर चौराहा किसी प्रकार के वाहन को हरहुआ चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

6. गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा/तरना की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

7. भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस/गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

8. गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा/अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अम्बेडकर चौराहा/अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
9. सेंट्रल जेल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को जे०पी० मेहता तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को फुलवरिया/शिवपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो फुलवरिया/शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

10. जे0पी0 मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

11. अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चौराहाध् होटल ताज की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को जेपी० मेहता० कालेज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जे०पी० मेहता० कालेज तिराहा से सेंट्रल जेल रोड चौराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।

12. गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को एल०टी० कालेज रोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो एल०टी० कालेज रोड़ होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।

13. हिमांशु मोड तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को हिमांशु मोड से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो दीनदयाल अस्पताल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

14. पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहा/अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पाण्डेयपुर चौराहा/अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

15. ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

16. अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

17. तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरी माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

18. पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा / लहुराबीर चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

 

19. लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को मलदहिया चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
20. प्रदीप होटल कट से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

 

21. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को कबीर चौरा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को डीएवी कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो रामकटोरा होकर अपने गंतब्य को जा सकेगे।

22. विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गोलगड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

श्रीकालभैरव मंदिर से होटल ताज जाने के दौरान रोक/डायवर्जन

1. विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गोलगड्‌डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

 

2. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को कबीर चौरा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को डीएवी कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो रामकटोरा होकर अपने गंतब्य को जा सकेगे।

3. प्रदीप होटल कट से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

4. लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को मलदहिया चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

5. पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा / लहुराबीर चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

6. तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरी माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

7. अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

8. ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
9. पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहा/अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पाण्डेयपुर चौराहा/अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

10. हिमांशु मोड तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को हिमांशु मोड से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो दीनदयाल अस्पताल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

11. गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगाए इन वाहनों को एल०टी० कालेज रोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो एल०टी० कालेज रोड़ होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।

12. अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चौराहाध होटल ताज की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को जेपी० मेहता० कालेज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जे०पी० मेहता० कालेज तिराहा से सेंट्रल जेल रोड चौराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।

13. जे0पी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को अम्बेडकर चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को सेण्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

14. अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को आशियाना तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को जे०पी० मेहता तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

15. आशियाना तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को मिण्ट हाउस नदेसर की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को जे०एच०वी तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगाए जहाँ से ये वाहन अपने गन्तव्य का जा सकेगें।

16. नदेसर तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को मिण्ट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को एयरफोर्स चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। जहाँ से ये वाहन अपने गन्तव्य का जा सकेगें।

17. इण्डिया होटल तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को मिण्ट हाउस तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को जे०एच०वी मॉल तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

18. जे0एच0वी मॉल तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को आशियाना तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को इण्डिया होटल तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा

अतः सर्व सम्बन्धित से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की विनम्र अपील है कि उपरोक्तानुसार प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं अत्यंत आवश्यकता की दशा में ही वाहन एवं अतिरिक्त समय लेकर वीआईपी कार्यक्रम क्षेत्र के मार्ग में निकले। उपरोक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *