BHU के छात्रों सेमिले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी , छात्रों को दिया आश्वासन जल्द होगा BHU में सुधार छात्रों कुछ इस तरह लिखित ज्ञापन दिया केंद्रीय मंत्री को
माननीय जयंत चौधरी जी,
शिक्षा राज्य मंत्री,
भारत सरकार ।
महोदय
हम सब काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र बाबा विश्वनाथ और परम पूज्य मालवीय जी के पवित्र भूमि काशी में आपका अभिनंदन करते हुए अंतर मन से आह्लादित हैं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ के कई पदाधिकारी भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के परम अनुयायी रहे हैं। चौधरी चरण सिंह जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार आयोजित पर कई राजनीतिक जनसभाओं के माध्यम से छात्रों को लोकजीवन में आचरण का मार्गदर्शन किया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्राचीन छात्रों में से कई नए चौधरी अजीत सिंह जी को भी अपना नेता माना है।
महोदय,
हम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सतत विकास एवं राष्ट्रीय स्तर पर इसकी व्यापक भूमिका के लिए निम्नलिखित बिंदुओं की तरफ आपका ध्यान दिलाना चाहते हैं-
1- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विगत 5 माह से कोई स्थायी कुलपति नहीं है, यह विश्वविद्यालय एक
कार्यवाहक कुलपति के द्वारा संचालित होकर एक अनाथ सा महसूस कर रहा है। आपसे आग्रह है कि यथाशीघ्र नये
कुलपति की नियुक्ति सुनिश्चित करावें।
2-चौधरी चरण सिंह जी के कृषि दर्शन और अर्थनीति को को विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के पाठ्यक्रम में समाहित करने की हम सब एक समय से माँग करते आ रहे है। इस पर गम्भीरता से विचार किया जाय।
3-भारत के मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सतर्कता अनुभाग (विजिलेंस अनुभाग) के दिनांक 9 जनवरी 2024 के पत्र द्वारा ट्रामा सेंटर एवं सर सुंदरलाल अस्पताल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के
लिए 27 जनवरी 2024 को प्रबन्ध शास्त्र संस्थान के प्रोफेसर पी एस त्रिपाठी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के रिपोर्ट में ४ लोग दोषी पाए गए है उस रिर्पोट को सार्वजनिक किया जाए। 2024 में सीवीसी एवं शिक्षा मंत्रालय के सतर्कता अनुभाग द्वारा भी इस रिपोर्ट में सभी चार लोगों को दोषी होने का पुष्टि गया था और BHU को FSA प्रपोजल भेजने के लिए कई बार रिमाइंडर भेजा गया है लेकिन अभी तक कमेटी गठित कर FSA रिपोर्ट आज तक
नहीं भेजा गया है,
वर्तमान कुलपति महोदय इस पर FSA प्रपोजल बनाकर शिक्षा मंत्रालय एवं सीवीसी को भेजें, और इनमें दोषी चारों अधिकारियों – डॉक्टर सौरभ सिंह, डॉक्टर के के गुप्ता, अभय ठाकुर निवर्तमान वित्त अधिकारी एवं अजय सिंह वर्तमान उप कुलसचिव RAC के खिलाफ चार्जशीट लगाकर विधिवत् जांच की जाए एवं रिपोर्ट सीवीसी एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को भेजी जाए
4-विवादास्पद ट्रामा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह को हटाया जाय। बी एच यू कार्यकारिणी परिषद के मंशानुसार
इसका संचालन गवर्निंग बॉडी करे।
5-विगत 26 मई को ट्रामा सेंटर प्रभारी ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ही दो
चिकित्सक प्रोफेसर विशंभर सिंह एवं एसपी मिश्रा को बाउंसर द्वारा बेइज्जत कराया इस मामले में कार्यवाही की
जाए। जिससे आए दिन लोगों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने के आदत से प्रोफेसर सौरभ सिंह बाज आये।
6-जेम पोर्टल के माध्यम से ट्रामा सेंटर में हुए करोड़ों रुपए के अवैध खरीददारी के दोषियों को दंडित किया जाए
7- अस्पताल तथा ट्रामा सेंटर का संचालन मरीज तथा उसके तीमारदारो को गुलाम समझकर न किया जाए बाउंसरों के माध्यम से आए दिन मरीजों को तथा उनके तीमारदारों को बेइज्जत करने की प्रक्रिया बंद कर इस तरह की घटनाओं को रोकने का नियम बनाया जाए।
8- सर सुंदरलाल चिकित्सालय तथा ट्रामा सेंटर की दवा दुकानों पर बाजार से कम मूल्य में दवा उपलब्ध कराई
जाए जिससे मरीजों को बाहर जाकर दवा ना लेना पड़े।
9- सर्जिकल इंप्लांट के नाम पर ट्रामा सेंटर में खूब लूटा जा रहा है। एक कमेटी बनाकर सभी सर्जिकल इंप्लांट का वास्तविक मूल्य तय किया जाए। किसी एक व्यक्ति से सर्जिकल इंप्लांट खरीदने की जबरदस्ती से मरीज को बचाया जाए।
10- सोशल मीडिया पर फेक (गलत) आईडी बनवाकर ट्रामा सेंटर के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों को बदनाम करने के आशय से भ्रामक, अश्लील, निराधार बातों को प्रचारित करने के दोषियों को दंडित किया जाए। इस मामले में संभव हो की ट्रामा सेंटर का कोई सर्वोच्च अधिकारी स्वयं संलिप्त हो जांच में ही मामला प्रकट होगा
11-ट्रामा सेंटर के प्रभारी सौरभ सिंह द्वारा एक छात्र के उंगली का लापरवाही पूर्वक इलाज करने के कारण छात्र को भयंकर पीड़ा से गुजरना पड़ा तथा दूसरी जगह इलाज कराने हेतु आने-जाने में तथा इलाज में भारी धन का अपव्यय हुआ। उंगलियों में इस लापरवाही का स्थायी प्रभाव पड़ा है। लापरवाही के इस मामले की जांच कर दंड सुनिश्चित किया जाए।
भवदीय
डॉक्टर मृत्युंजय तिवारी (PDF BHU) डा. शुभम (PHD BHU)
डा अरविंद शुक्ल (पूर्व उपाध्यक्ष छात्र संघ। अभय कुमार सिंह मिक्कू
अभिषेक कुमार सिंह (PHD AIHC BHU)
डॉक्टर कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (PDF
BHU) सजीत पासवान
सुजीत पासवान (MA MJMC BHU) सजात
हर्ष तिवारी (MA AIHC)
