July 13, 2025 12:10 pm

Home » राजनीति » देवीपाटन मंदिर के समीप 2 लेन व कानपुर में 4 लेन युक्त आरओबी का जल्द शुरू होगा निर्माण

देवीपाटन मंदिर के समीप 2 लेन व कानपुर में 4 लेन युक्त आरओबी का जल्द शुरू होगा निर्माण

देवीपाटन मंदिर के समीप 2 लेन व कानपुर में 4 लेन युक्त आरओबी का जल्द शुरू होगा निर्माण

-सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने विस्तृत खाका किया तैयार

-परियोजना के अनुसार तुलसीपुर-गोंडा रेल सेक्शन पर 57 करोड़ रुपए खर्च कर 2 वर्षों में 629 मीटर लंबे रेल ओवरहेड ब्रिज का होगा निर्माण

-151 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कानपुर में फोरलेन आरओबी, जीटी रोड पर फोरलेन फ्लाइओवर तथा घंटाघर के समीप बनेगा 2 लेन का फ्लाइओवर

-कानपुर से शुक्लागंज की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गंगा नदी पर 163 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नया फोरलेन ब्रिज, संपर्क मार्गों से होगा युक्त

-ईपीसी मोड पर बन रही सभी परियोजनाएं पूर्ण होने पर लाखों लोगों को करेंगी लाभान्वित, उत्तम कनेक्टिविटी का मार्ग होगा प्रशस्त

 

लखनऊ, 24 जून। उत्तर प्रदेश में उत्तम कनेक्टिविटी के मानकों को स्थापित कर रही योगी सरकार लाखों लोगों को लाभान्वित करने के लिए जल्द ही बड़ी सेतु परियोजनाओं पर कार्य शुरू करने जा रही है। सीएम योगी के निर्देश पर बलरामपुर जिले में स्थित देवीपाटन मंदिर के समीप 2 लेन तथा कानपुर में 4 लेन युक्त रेल ओवरहेड ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, कानपुर से उन्नाव (शुक्लागंज) की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गंगा नदी पर संपर्क मार्गों से युक्त नए फोरलेन ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने जा रही है। इन तीनों ही परियोजनाओं को पूरा करने का खाका उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने तैयार कर लिया है। इन तीनों परियोजनाओं से जुड़े निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए 2 वर्ष की समयावधि तय की गयी है तथा इन्हें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में पूरा किए जाने की तैयारी है।

कुल 372 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की परियोजनाएं होंगी पूरी
उ.प्र राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार देवीपाटन मंदिर के समीप तुलसीपुर-गोंडा रेल सेक्शन पर 57 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर लगभग 629 मीटर लंबे रेल ओवरहेड ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। वहीं, 151 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कानपुर में फोरलेन आरओबी का निर्माण होगा। इसके साथ ही जीटी रोड पर फोरलेन फ्लाइओवर तथा घंटाघर के समीप 2 लेन का फ्लाइओवर बनेगा। जबकि, गंगा नदी पर 163 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नया फोरलेन ब्रिज बनेगा। यह दोनों तरफ से ही संपर्क मार्ग से युक्त होगा और पुराने क्षतिग्रस्त पुल से 50 मीटर दूरी पर (अपस्ट्रीम दिशा में) स्थित होगा। इस प्रकार, इन तीनों ही कार्यों को पूरा करने के लिए 372 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जाएंगे।

 

कानपुर में 315 करोड़ की लागत से कनेक्टिविटी में होगा सुधार
कार्ययोजना में जिन परियोजनाओं की पूरा किए जाने का खाका तैयार किया गया है उसके जरिए विशेष तौर पर कानपुर में कनेक्टिविटी बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रक्रिया के अंतर्गत फोरलेन आरओबी का निर्माण कानपुर सेंट्रल-रावतपुर-अनवरगंज रेल सेक्शन पर होगा। इससे कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार में मदद मिलेगी। वहीं, जीटी रोड पर फोरलेन फ्लाईओवर तथा घंटाघर रोड पर टू लेन फ्लाईओवर का निर्माण भी शहरी कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। घंटाघर रोड पर टू लेन फ्लाईओवर का निर्माण लेवल क्रॉसिंग-2 (जरीब चौकी के समीप) होगा। इसके साथ ही, गंगा नदी में पुराने कानपुर-शुक्लागंज के क्षतिग्रस्त पुल के समीप ही नए फोरलेन पुल के निर्माण की योजना है। यह पुराने क्षतिग्रस्त पुल से 50 मीटर बाएं ओर (अपस्ट्रीम) दिशा में बनेगा। इससे कानपुर और शुक्लागंज की रोड कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार होगा जिससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी। कानपुर से जुड़ी इन सभी परियोजनाओं को कुल 315 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरा किया जाएगा। इन्हें भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए पूर्ण किया जाएगा।

देवीपाटन मंदिर के समीप 629 मीटर लंबे पुल का होगा निर्माण
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर के समीप लगभग 629 मीटर लंबे आरओबी पुल के निर्माण की तैयारी है। इस सेतु का निर्माण क्रॉसिंग नंबर 123ए के निकट तुलसीपुर-गोण्डा-तुलसीपुर रेल खंड पर किया जाएगा। यह सेतु टू लेन होगा और इसका निर्माण पूरा होने से धाम की कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार होगा, जिसका लाभ साधारण नागरिकों समेत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगा।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *