July 13, 2025 11:26 am

Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी पुलिस को सोमवार को मिली भारी सफलता 27 साल से फरार 50 हजार इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

वाराणसी पुलिस को सोमवार को मिली भारी सफलता 27 साल से फरार 50 हजार इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

वाराणसी पुलिस इन दिनों अपराधियों को पाताल से भी ढूंढ ला रही है इसी तरह का एक मामला लंका पुलिस ने कर दिखाया है लंका पुलिस ने 1997 में हुए हत्या और हत्या के प्रयास के एक मामले में खुलासा करते हुए 27 साल से फरार आरोपी कल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन  एवं पुलिस आयुक्त अपराध की सरवन ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए देश विज्ञप्ति जारी की जो इस प्रकार से है

 

 

 

 

कार्यालय थाना लंका, काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी।

प्रेस नोट

दिनांक 23.06.2025
varanasi

वाराणसी पुलिस को सोमवार को मिली भारी सफलता  27  साल से  फरार 50  हजार इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

सनसनीखेज हत्या के अभियोग में विगत 27 वर्षों से वांछित पचास हजार का ईनामिया अभियुक्त लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्ररट वाराणसी द्वारा जघन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में अपराधियों के विरुद्ध “जीरो टालरेन्स” की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्गत आदेशों के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0058/1997 धारा 302 भा०द०वि० व 0058ए/1997 धारा 307 भा०द०वि० में विगत 27 वर्षों से वांछित ईनामिया अभियुक्त कल्लू सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह पुत्र सिद्धनारायण उर्फ सिद्धि सिंह निवासी भगवतीपुर थाना लंका, कमि० वाराणसी के गुजरात प्रान्त मे पहचान बदलकर छिपे होने की जानकारी मुखबिर द्वारा प्राप्त हुयी। उपरोक्त जानकारी के आधार पर थाना स्थानीय से पुलिस बल को रवाना करते हुए अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी तथा स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्ध अभियुक्त कल्लू सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह की पहचान सुनिश्चित किये जाने हेतु थाना स्थानीय लाया गया जहाँ वादी मुकदमा द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को देखते हुए पहचान लिया गया एवं प्रकरण के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 22.06.2025 को अभियुक्त कल्लू सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह उपरोक्त को थाना लंका पर हिरासत पुलिस लिया गया।

घटना विवरणः-

दिनांक 17.04.1997 को हैरिटेज अस्पताल के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी श्री विधानचन्द तिवारी उम्र 27 वर्ष जो हास्पिटल के पोर्टिगो में मारूति जैन गाड़ी के बोनट पर रखकर फाइलों पर दस्तखत कर रहे थे कि अचानक दो अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके ऊपर गोली चला दी गयी। गोली लगने से श्री विधानचन्द तिवारी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा घटनाक्रम में राजेश कुमार एवं महन्थ यादव भी गोली लगने के कारण घायल हुए। मजरूब राजेश कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर देकर मु०अ०सं० 0058/1997 धारा 307/302 भा०द०वि० पंजीकृत कराया गया तथा उपरोक्त हमलावरों द्वारा उसी दिन नैपुरा कला में श्री मायाराम उर्फ मायालू पुत्र जगमोहन निवासी नैपुरा कला थाना लंका, कमि० वाराणसी पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से हमला किया गया जिसमें मायाराम उपरोक्त को पेट में गोली लगी जिनका दवा इलाज बी०एच०यू० अस्पताल में शुरु हुआ जिनके द्वारा थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 0058/1997 धारा 307 भा०द०वि० पंजीकृत कराया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्तगण 1. बालेन्द्र सिंह उर्फ बल्ला पुत्र हरेन्दर निवासी सीरगोवर्धनपुर थाना लंका, कमि० वाराणसी व 2. कल्लू सिंह उर्फ त्रिभुवन पुत्र सिद्धनारायण सिंह उर्फ सिद्धि निवासी भगवतीपुर थाना लंका, कमि० वाराणसी का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्यवाही करते हुए मफरूरी में मु0अ0सं0 58/1997 में दिनांक 04.10.1997 को व मु0अ0सं0 0058ए/1997 में दिनांक 17.10.1997 को आरोप पत्र प्रेषित किया गया। अभियुक्त बालेन्दर उर्फ बल्ला उपरोक्त अलीनगर जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारा गया, जबकि अभियुक्त कल्लू सिंह उपरोक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा अन्तर्गत धारा 299 सीआरपीसी स्थायी वारण्ट जारी किया गया जो अभियोग पंजीकरण के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त अपराध, कमि० वाराणसी महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु 50000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसे थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। ।

पंजीकृत अभियोग। आपराधिक इतिहास का विवरण-

1. मु0अ0सं0 0058/1997 धारा 307/302 भा०द०वि० थाना लंका, कमि० वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 0058ए/1997 धारा 307 भा०द०वि० थाना लंका, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-

1. कल्लू सिंह उर्फ त्रिभुवन पुत्र सिद्धनारायण सिंह उर्फ सिद्धि निवासी भगवतीपुर थाना लंका, कमि० वाराणसी

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 22.06.2025 को थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 सिद्धान्त कुमार राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 विजय कुमार सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 विजय कुमार शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।


Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *