अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…।
प्रयागराज में कप्तान की शादी सितारा से हुई थी.. सुहागरात के दिन घूँघट में सितारा ने पति को चाकू दिखाए और 35 टुकड़ों में काटने की धमकी दी.. 3 दिन तक चाकू और धमकी का सिलसिला चलता रहा…
हालत ये हो गई कि दूल्हा रात भर बेड पर बैठा रहता.. डर के मारे सोता नहीं…
घर वालों को बताया तो दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया- मेरा लव अफेयर है, मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो।
दुल्हन के घर वालों को बुलाया गया और सहमति हुई कि दूल्हा दुल्हन हंसी खुशी रहेंगे, लेकिन सितारा पिछली दीवार फांदकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो बहुचर्चित सोनम कांड बाद प्रयागराज में ही इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है। नई नवेली दुल्हन सितारा पति कप्तान निषाद के साथ हनीमून पर तो नहीं गई लेकिन सुहागराज की सेज पर वह पति के सामने चाकू लेकर हमलावर हो गई। तीन रात वह पति को डराती रही कि मुझे छुआ तो चाकू से हत्या कर दूंगी। चाकू वह अपने साथ ही लेकर आई थी। डर, दहशत और बेइज्जती के साए में पति ने बिना हनीमून के ही रहा। अंत में उसने सुहागरात में पत्नी की करतूत और हत्या की धमकी कहानी मां को बता दी। घर में हंगामे सुलह के बाद थाने में पंचायत हुई लेकिन कप्तान निषाद को पत्नी नहीं मिली। ससुराल की दहलीज से दुल्हन सितारा प्रेमी के साथ निकल भागी। अब बेचारा पति और उसके परिवार वाले थाने का चक्कर काट रहे हैं।
मामला प्रयागराज के नैनी इलाके में एडीए कॉलोनी में रहने वाले राम आसरे निषाद के परिवार का है। राम आसरे ने अपने बेटे कप्तान की शादी 29 अप्रैल 2025 को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की पुत्री सितारा से किया।
30 अप्रैल को विदाई कर दुल्हन को घर लाया गया। दो मई को काफी धूमधाम से प्रीतिभोज हुआ। तब तक पति–पत्नी के बीच क्या चलता रहा यह किसी को नहीं पता था।
राम आसरे के मुताबिक तीन मई को घर में हंगामा हो गा। तब बेटे कप्तान ने साफ किया कि पत्नी तो उसके साथ रहने का तैयार ही नहीं। सुहागरात में ही उसने चाकू निकाल लिया। हमले की कोशिश की। कहा छूने नहीं दूंगी।
3 मई को उसने साफ कर दिया कि वह अमन से प्यार करती है। उसी के साथ रहेगी। वही सुहागराज मनाने का हकदार है। इसके बाद ही घर में दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग एक साथ बैठे।
25 मई को दोनों पक्षों के साथ मोहल्ले के लोग राजीनामे में शामिल हुए। कहा अब सितारा यहीं रहेगी और प्रेमी को भूल जाएगी।
इसके बाद मामला थाने पहुंचा वहां भी सुलह समझौता हुआ कि सितारा पति कप्तान के साथ रहेगी।
अंत में ऐसा हो न सका। 30 मई को सितारा ससुराल से आधी रात प्रेमी के साथ भाग गई। चूंकि दरवाजे में ताला बंद था इसलिए वह दीवार फांदकर भागी।
नवविवाहिता सितारा के पति कप्तान निषाद ने कही। शादी के तीन दिन बाद कप्तान के अपनी आप बीती मां से कही तो परिवार सकते मे आ गया। दुल्हन के हाव भाव व तेवर देख ससुराल सहमा रहा। दुल्हन के माँ पिता भाई ने 29 अप्रैल के बाद से उसका परिवार डर और को की शादी अब समझ नहीं पा रहा कि उसके साथ यह क्या हो रहा है। सितारा
प्रयागराज में पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसका व्यवहार खौफनाक हो गया। पत्नी उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाने लगी। हालत यह थी कि वह चाकू लेकर हमला करने तक आ गई।
युवक का कहना है कि वो रातभर डर से सो नहीं पाता था। “सर, हमारी रातें समझ लीजिए बीतती ही नहीं थीं। डर ऐसा था कि वो कहीं चाकू से मार न दे,” पीड़ित ने कांपती आवाज़ में बताया।
उसने कहा कि पत्नी बार-बार यह कहती थी कि वह अपने पुराने प्रेमी ‘अमन’ के साथ ही रहना चाहती है। इसके लिए वह जान देने और लेने तक की धमकी देती थी। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे धमकाते हुए कहती थी, “हमें वहीं भेजो, हम अमन के साथ ही रहेंगे।”
पीड़ित के मुताबिक, लड़की के परिजन भी उसे बहुत समझाते रहे, लेकिन वह अपनी ज़िद पर अड़ी रही। “हम डर से जी नहीं पा रहे हैं, अगर वो दोबारा हमारे पास आई तो शायद हम जिंदा न बचें,” उसने कहा।
जब युवक से पूछा गया कि क्या वह दूसरी शादी करना चाहेगा, तो उसने साफ कहा – “अगर अच्छी लड़की मिलेगी तो ज़रूर… लेकिन अगर फिर से वैसी ही लड़की मिल गई तो ज़िंदगी दोबारा बर्बाद हो जाएगी।”
————————————
“क्या ही कहे, सितारा से शादी हुई तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन रात मे जब दुल्हन कमरे मे पहुचा तो वह हाथ मे चाकू लिए थी। नजदीक गया तो बोली टच मत करना मै अमन की अमानत हूं। वह पूरी रात बेड पर बैठी रही और मै कमरे मे सोफ़े पर जान बचाए रात बिताता। 3 रात ऐसे बीती कि किसी के कुछ कह नहीं सकता”
ये आपबीती उस दूल्हे कप्तान की हैं जो अपनी दुल्हन के साथ 4 दिन 3 राते डर और दहशत के साये मे रहा। मामला घर परिवार के बाद पुलिस थाने तक पहुचा जिसमे पुलिस ने
समझौता कराया लेकिन दुल्हन तो किसी और के प्यार में पागल थी। अंत में वह ससुराल की दहलीज पार कर प्रेमी के साथ भाग गई।
बात नवविवाहिता सितारा के पति कप्तान निषाद ने कही। शादी के तीन दिन बाद कप्तान के अपनी आप बीती मां से कही तो परिवार सकते मे आ गया। दुल्हन के हाव भाव व तेवर देख ससुराल सहमा रहा। दुल्हन के माँ पिता भाई ने 29 अप्रैल के बाद से उसका परिवार डर और को की शादी अब समझ नहीं पा रहा कि उसके साथ यह क्या हो रहा है। सितारा
प्रयागराज में पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसका व्यवहार खौफनाक हो गया। पत्नी उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाने लगी। हालत यह थी कि वह चाकू लेकर हमला करने तक आ गई।
युवक का कहना है कि वो रातभर डर से सो नहीं पाता था। “सर, हमारी रातें समझ लीजिए बीतती ही नहीं थीं। डर ऐसा था कि वो कहीं चाकू से मार न दे,” पीड़ित ने कांपती आवाज़ में बताया।
उसने कहा कि पत्नी बार-बार यह कहती थी कि वह अपने पुराने प्रेमी ‘अमन’ के साथ ही रहना चाहती है। इसके लिए वह जान देने और लेने तक की धमकी देती थी। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे धमकाते हुए कहती थी, “हमें वहीं भेजो, हम अमन के साथ ही रहेंगे।”
पीड़ित के मुताबिक, लड़की के परिजन भी उसे बहुत समझाते रहे, लेकिन वह अपनी ज़िद पर अड़ी रही। “हम डर से जी नहीं पा रहे हैं, अगर वो दोबारा हमारे पास आई तो शायद हम जिंदा न बचें,” उसने कहा।
जब युवक से पूछा गया कि क्या वह दूसरी शादी करना चाहेगा, तो उसने साफ कहा – “अगर अच्छी लड़की मिलेगी तो ज़रूर… लेकिन अगर फिर से वैसी ही लड़की मिल गई तो ज़िंदगी दोबारा बर्बाद हो जाएगी।”
प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबरदुल्हन सुहागरात के दिन पति को 35 टुकड़े करने के लिए धमकीदे कूदकर बॉयफ्रेंड के साथ फुर्र
