July 13, 2025 3:51 am

Home » आईपीएल 2025 » इटावा के दाँदरपुर गांव में कथावचक के घटनाक्रम में आया नया मोड, पूरा मामला छेड़छाड़ का

इटावा के दाँदरपुर गांव में कथावचक के घटनाक्रम में आया नया मोड, पूरा मामला छेड़छाड़ का

इटावा के दाँदरपुर गांव में कथावचक के घटनाक्रम में आया नया मोड, पूरा मामला छेड़छाड़ का ,,ब्राह्मण महासभा के सैकड़ों लोगों ने किया आंदोलन का आव्हाँन

ब्रह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे ने प्रेस कोंफ्रेंस करते हुए पूरी सच्चाई बताई व कथावाचक मुकुटमणि द्वारा महिला से की गई गलत हरकत को किया उजागर

ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अरुण दुबे ने खुलासा करते हुए बताया कि कथावाचक मुकुटमणी ने परीक्षत के घर की महिला का खाना खिलाते समय हाथ पकड़ लिया था व महिला से छेड़खानी की

ज़ब ग्रामीणों ने उसके इस कृत्य पर उसे घेर लिया तब उसने खुद क़ो बचाने के लिए बताया कि मै यादव हूँ मुझे हाथ मत लगा देना

कल कथवाचक के साथ अमानवीय कृत्य करने के आरोप में पुलिस द्वारा 4 लोगों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

आज कथावचाक मुकुटमणि का आधार कार्ड वायरल हो रहा है जिसमे उसका नाम मुकुटमणि अग्निहोत्री लिखा हुआ साफ देखा जा सकता है

ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अरुण दुबे का कहना है कि कथावचक मुकुटमणी ने अपनी जाति छिपाकर पूरे समाज की भावनाओं क़ो आहत किया व सर्वसमाज से पैर छुलवाये

कथावाचक मुकुटमणि ने कूटरचित दस्तावेज व फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जिससे आवेश में आकर लोगों ने कथावाचक के साथ अमानवीय कृत्य किया

अरुण दुबे ने फर्जी आधार कार्ड बनाने व महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी  कथावाचक मुकुटमणि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है

 

बातचीत में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अरुण दुबे ने कथावाचक मुकुटमणि का खुलासा करते हुए उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है

Raftaar Media पर और क्या कुछ बोले ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अरुण दुबे,,आप भी सुनिए—

 

 

 

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *