July 13, 2025 6:17 pm

Home » राजनीति » हकीम बन कर रह था असलहा तस्करी और था पास्किस्तानी के संपर्क में लखनऊ पुलिस ने धर दबोचा

हकीम बन  कर रह था असलहा तस्करी और था पास्किस्तानी के संपर्क में  लखनऊ पुलिस ने धर दबोचा 

हकीम बन  कर रह था असलहा तस्करी और था पास्किस्तानी के संपर्क में  लखनऊ पुलिस ने धार दबोचा पाकिस्तानियों से करता था बात, घर में रखता था असलहा-बारूद: मिर्जागंज से UP पुलिस ने हकीम सलाऊद्दीन को दबोचा, छापेमारी में मिले हथियार

 

लखनऊ के मलिहाबाद के मिर्जागंज में गुरुवार (26 जून 2025) को पुलिस ने एक हकीम के घर से भारी मात्रा में असलहा और बारूद बरामद किया, जिसके बाद आरोपित हकीम सलाहुद्दीन को हिरासत में ले लिया गया।
मलिहाबाद के मिर्जागंज इलाके में पुलिस ने गुरुवार (26 जून) की शाम को हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को उसके भर से एक राइफल, तीन पिस्टल, तीन तमंचा, नौ एयर गन और 140 कारतूस सहित कई अन्य औजार मिले। इसके आलावा घर से प्रतिबंधित हिरन की खाल भी बरामद की गई है।

 


मलिहाबाद डाकघर के सामने पहले वह अपना क्लिनिक चलाता था। DCP गोपाल चौधरी के अनुसार उन्हें उसके घर पर भारी संख्या में असलहा और कारतूस रखने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद थाने की पुलिस ने हकीम के घर छापा मारा था।
पुलिस का कहना है कि उसकी बातचीत पाकिस्तान के कई लोगों से भी होती थी। पड़ोसियों का कहना है कि असलहा बनाने के लिए उसने कारीगर भी रखे थे। और हकीम से असलहा खरीदने के लिए लोग लग्जरी गाड़ियों से आते थे। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *