.प्रयागराज में चंद्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका, हंगामा फुकी गई पुलिस की कई गाड़िया
सर्किट हाउस में धरने पर बैठे, बोले- पीड़ितों से मिलने नहीं दिया, लखनऊ तक आंदोलन करेंगे सही होगया है
एंकर…आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां वह कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे।
लेकिन प्रयागराज पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस पर “हाउस अरेस्ट” का आरोप लगाया। यहां पर वह अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए।
मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि वह केवल पीड़ितों से मिलने और उनकी व्यथा सुनने के लिए आए थे, न कि किसी प्रदर्शन के लिए। कहा कि कौशांबी में दो दलित परिवार और करछना में एक ब्राह्मण परिवार हाल की घटनाओं से प्रभावित हुए हैं और वे उनसे मिलकर जमीनी सच्चाई जानना चाहते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने करीब 700 से 800 पुलिसकर्मियों को तैनात कर उन्हें रोक दिया। उनका कहना है, “मैं जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। अगर सरकार के पास छुपाने को कुछ नहीं है तो मुझे रोका क्यों जा रहा है?”
धरने के दौरान उन्होंने कौशांबी की एक पीड़िता की मां से वीडियो कॉल पर बातचीत की, जिसमें महिला ने भावुक होकर उनसे मदद की गुहार लगाई। इस पर चंद्रशेखर ने कहा, “जब एक माँ बुला रही है तो मुझे रोकने का क्या औचित्य है?”उन्होंने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “12 घंटे की जगह 8 घंटे की ड्यूटी होनी चाहिए।”
चंद्रशेखर ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें पीड़ितों से मिलने नहीं दिया गया तो यह आंदोलन लखनऊ तक जाएगा और मुख्यमंत्री आवास से लेकर विधानसभा तक जनजागरण होगा। साथ ही उन्होंने कोलकाता में हाल ही में हुई गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी दरअसल यह मामला कुछ इस प्रकार से है सांसद चंद्र शेखर आजाद को हाउस अरेस्ट किए जाने का मामला
करछना में भीम आर्मी के कार्यकताओं ने जमकर किया उपद्रव
पुलिस की गाड़ियां तोड़ी आगजनी की,पुलिस पर पथराव किया
स्थिति का काबू में करने के लिए कई थानों की फोर्स को किया गया तैनात
भदेवरा बाजार में पुलिस और पीएसी का कड़ा पहरा लगाया गया है
उपद्रव करने वालों की पुलिस पहचान कर रही है
सीसीटीवी और वीडियो फोटो से पहचान की जा रही है
मुकदमा दर्ज किया जा रहा है कठोर कार्रवाई की जाएगी,डीसीपीचंद्रशेखर आजाद रावण को प्रयागराज सर्किट हाउस से भेजा गया वाराणसी,
पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वाराणसी रवाना किया गया,
वाराणसी एयरपोर्ट से कल सुबह 9 बजे चंद्रशेखर आजाद रावण फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे,
दोपहर 12:00 बजे से ही सर्किट हाउस में हाउस अरेस्ट किए गए थे चंद्रशेखर आजाद रावण,
चंद्रशेखर रावण दोपहर 12:00 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे,
चन्द्र शेखर आजाद रावण आज कौशांबी के लोहदा गांव में नाबालिक रेप पीड़िता के परिवार से मिलने जाने वाले थे,
प्रयागराज के करछना के इसौटा गांव में जलाकर दलित युवक की हत्या किए जाने के मामले में भी परिजनों से मुलाकात का कार्यक्रम था,
हालांकि रोके जाने से नाराज चंद्रशेखर आजाद रावण ने आज पूरे दिन सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया,
वहीं देर शाम करछना के भडेवरा में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए,
इसके बाद उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की,
एक बाइक को भी आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आग के हवाले कर दिया था,
कई घंटे बवाल और उपद्रव के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा,
कार्यकर्ताओं के बावल में कई पुलिस के जवान और अन्य लोग भी घायल हुए हैं,
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है,
और शांति व्यवस्था की स्थिति बनी हुई है,
इसी वजह से चंद्रशेखर आजाद रावण को वाराणसी रवाना कर दिया गया है।
