25,000 रुपये का इनामिया सहित तीन शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध हथियार बरामद
एंकर। खबर गाजीपुर से है जहां खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ीपुर मोड़ के पास पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खानपुर व थाना सैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी समेत तीन शातिर बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, बुढ़ीपुर मोड़ के पास जब पुलिस ने इन बदमाशों को घेर लिया तो उन्होंने खुद को फंसा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए।
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो अदद देसी तमंचा (.315 बोर व .312 बोर), तीन खोखा कारतूस व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
