July 13, 2025 10:36 pm

Home » उत्तर प्रदेश » होटल विधान बसेरा ढाबा, रूपापुर का संयुक्त निरीक्षण एवं सील की कार्यवाही

होटल विधान बसेरा ढाबा, रूपापुर का संयुक्त निरीक्षण एवं सील की कार्यवाही

कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी
प्रेस नोट
दिनांक-04.07.2025
होटल विधान बसेरा ढाबा, रूपापुर का संयुक्त निरीक्षण एवं सील की कार्यवाही

दिनांक 2 जुलाई को होटल विधान बसेरा में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला था। यह पाया गया था कि इस ढाबे में अवैध रूप से बिना पहचान पत्र लिए किराए पर कमरे दिए जा रहे थे। इस संबंध में आज दिनांक 04 जुलाई, 2025 को होटल विधान बसेरा ढाबा, रूपापुर, थाना मिर्जामुराद का निरीक्षण प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। इस टीम में एडीशनल डीसीपी गोमती जोन, उपजिलाधिकारी राजातालाब, एनएचएआई, जिला पंचायत, राजस्व विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सम्मिलित थे ।

निरीक्षण का उद्देश्य ढाबे में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, अनधिकृत निर्माण, तथा संचालन से संबंधित अनुमतियों की जांच करना था। टीम द्वारा निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया:
• होटल संचालन हेतु आवश्यक लाइसेंसों की वैधता ।
• भूमि स्वामित्व एवं उपयोग से संबंधित दस्तावेज ।
• खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन ।
• भवन संरचना की वैधता एवं अग्नि सुरक्षा उपाय ।

निरीक्षण के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसमें सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। रिपोर्ट में पाए गई अनियमितता के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

पुलिस द्वारा विवेचना के दृष्टिगत ढाबे को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई साक्ष्य संकलन एवं जांच प्रक्रिया को प्रभावित होने से रोकने हेतु की गई है।

इसके साथ ही सभी अवैध रूप से संचालित  ढाबों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *