धर्मांतरण मामले में एटीएस की बड़ी कार्रवाई छांगुर बाबा ने अपनी कोठी ध्वस्त देख कर हुआ भावुक
40मिनट तक एटीएस ने की पूछताछ
यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को शुक्रवार को बलरामपुर स्थित उसकी कोठी पर ले गई। छांगुर को अपनी ध्वस्त कोठी की स्थिति देखकर भावुक हो गया। शारीरिक कमजोरी के कारण वह गाड़ी से उतर नहीं पा रहा था। दो पुलिसकर्मियों ने उसे सहारा देकर उतारा।
एटीएस कमांडो छांगुर को कोठी के अंदर ले गए। वहां लगभग 40 मिनट तक पूछताछ चली। सूत्रों के अनुसार एटीएस ने कोठी का निरीक्षण किया और छांगुर से कोठी से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय पुलिस और मीडिया को कोठी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। अभी तक एटीएस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
एटीएस ने 5 जुलाई को छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया था। दोनों को गुरुवार को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। 10 जुलाई को एटीएस ने दोनों को लखनऊ जेल से एटीएस मुख्यालय ले जाकर अलग-अलग टीमों द्वारा पूछताछ की। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के अनुसार छांगुर पिछले 15 वर्षों से धर्मांतरण की गतिविधियों में संलिप्त था।
