इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार को आज मिला इंसाफ,हिंसा में सभी 38 आरोपी दोषी करार.
यूपी के जनपद बुलन्दशहर में 3 दिसम्बर 2018 को बजरंग दल के नेता योगेश राज के नेतृत्व में इलाके में हुई गौकशी के खिलाफ सैकड़ो लोगों ने पुलिस पर अटैक किया.
पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की गई, वाहन तोड़े गए और चौकी फूंक दी गई
इलाके के थानेदार सुबोध कुमार सिंह को बलवाइयों ने गोली मारकर मार डाला.
चार्जशीटेड 44 आरोपियों में से 5 की मौत हो चुकी है.
करीब साढ़े 6 साल बाद इंसाफ का दिन आज आया है.सजा पर फैसला एक अगस्त को आएगा…!!








Users Today : 17
Users Yesterday : 28