रोटरी क्लब बनारस ने नगर निगम के सहयोग से सामने घाट क्षेत्र में किया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
आज दिनाँक 10 अगस्त 2025 को रोटरी क्लब बनारस के सदस्यों ने पार्षद श्री अमित सिंह चिंटू के साथ मिलकर सामने घाट क्षेत्र में बाढ़ के बाद बीमारी से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया, अध्यक्ष रो विजय जायसवाल ने बताया कि आगे दूसरे क्षेत्रों मे ये सेवा कार्य जनहित में किया जायेगा, इस कार्यक्रम के संयोजक रो अमित उपाध्याय थे तथा रो राकेश कोछड़, रो डॉ प्रीति अग्रवाल, रो जितेंद्र तिवारी, रो मुदित अग्रवाल, रो विजय नरुला, रो आशीष केशरी, रो डॉ कर्म राज सिंह,रो विपुल श्रीवास्तव, रो राघवेंद्र वेताल, रोट्रेक्टर अयान सिंह तथा अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।










Users Today : 5
Users Yesterday : 28