भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ किया है। महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग ने भाजपा नेता और एक अधिवक्ता पर फर्जी गैंगरेप का आरोप लगाकर उन्हें फँसाने की कोशिश की थी। जांच में पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद और रुपये ऐंठने की साजिश निकला।

एसपी भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह गिरोह महिलाओं को आगे कर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने और ब्लैकमेलिंग के जरिए पैसे वसूलने का काम करता था। गैंग का सरगना सुशील दुबे है, जो पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसने कैलाश शुक्ला और अशोक शुक्ला के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा। प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने और मुकदमे दबाने के लिए इस गैंग का इस्तेमाल किया गया।
एसपी के अनुसार, पुलिस जांच में व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल और वायरल रिकॉर्डिंग जैसे कई अहम सबूत मिले हैं। तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जांच की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-:
दिनांक-23.08.2025 को आवेदक वीरेंद्र शुक्ला पुत्र स्व० सोहन लाल शुक्ला, शुक्ला बिल्डिंग पड़ाव थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा थाना गोपीगंज पर सूचना दिया गया कि मेरे भाई अशोक शुक्ला व उनका पुत्र कैलाशपति शुक्ला निवासी शुक्ला बिल्डिंग पड़ाव गोपीगंज तथा मेरे भाई के मित्र सुशील दुबे पुत्र डक्टर दुबे निवासी भावसिंहपुर डुहिया थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा एक महिला सुमन पाण्डेय के माध्यम से मेरे व अधिवक्ता प्रवेश तिवारी के खिलाफ साजिश के तहत फर्जी गैंगरेप का प्रार्थना पत्र पुलिस को प्रस्तुत किया गया है। पूर्व में भी मेरे व प्रवेश तिवारी के विरुद्ध वर्ष 2014 में मेरे भाई अशोक शुक्ला व उनके पुत्र कैलाशपति शुक्ला द्वारा साजिश रच कर बलात्कार व बलात्कार का प्रयास संबंधित मुकदमा थाना गोपीगंज में कराया गया था। जिसमें दौरान विवेचना सत्यता न पाये जाने पर पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट लगाई गई थी। दिनांक 22/07/25 को एक महिला द्वारा जरिए दूरभाष से मेरे पुत्र विशाल शुक्ला को बताया गया कि आपके पिता जी को कैलाशपति शुक्ला व सुशील दुबे द्वारा गैंगरेप में फंसाने की साजिश रची गई है। मुझे कैलाश शुक्ला व सुशील दुबे द्वारा इसी षड्यंत्र के तहत बलात्कार में फंसाने हेतु बुलाया गया था। सुमन पांडेय (महिला) द्वारा अधिवक्ता प्रवेश तिवारी को बार-बार फोन करके धमकी दिया जा रहा है। उपरोक्त घटना के संबंध में थाना गोपीगंज पुलिस टीम की जांच के क्रम में थाना गोपीगंज पर फर्जी अभियोग में फंसाने की साजिश एवं पुलिस को गलत सूचना/आपराधिक धमकी देने वाले कुल उपरोक्त 04 अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-379/2025 धारा 217 351(3), 308(7) 61(2)ए अभियोग पंजीकृत करते हुए 02 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया गया है। 01 फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण-
जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन व श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही कुशल पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही के क्रम में फर्जी अभियोग में फंसाने की साजिश, पुलिस को गलत सूचना एवं आपराधिक धमकी देने के अभियुक्तों को उनके घर के सामने से 02 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पेशेवर रूप से लोगों को फंसा कर ऐसा कृत्य करते थे।
अभियुक्तों का नाम व पता-
1.अशोक शुक्ला निवासी पुत्र शुक्ला बिल्डिंग पड़ाव गोपीगंज जनपद भदोही उम्र 70 वर्ष
2.सुशील दुबे पुत्र डक्टर दुबे निवासी भावसिंहपुर डुहिया थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र 32 वर्ष
3.सुमन पाण्डेय पुत्री अमरनाथ पांण्डेय निवासी ग्राम उमरपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 38 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.निरी0 विश्वजीत ज्योति राय (विवेचक)
2.निरी0 सीमा सिंह ,महिला थाना प्रभारी
3.उ0नि0 प्रमोद यादव, थाना गोपीगंज
4.उ0नि0 सुरेश सक्सेना, थाना गोपीगंज
5.हे0का0 अवनीश राय, थाना गोपीगंज
6.म0का0 शिवानी सिंह, महिला थाना
7.म0का0 ममता शर्मा, महिला थाना
8.का0 नीरज निराला, थाना गोपीगंज
9.का0 मोहित, थाना गोपीगंज
10.हे0म0का0 ललिता यादव थाना गोपीगंज
11.म0का0 नेहा गौड़ थाना गोपीगंज
12.का0 सुनील थाना गोपीगंज
सर्विलांस सेल टीम
1.हे0का0 राधेश्याम कुशवाहा,
2.का0 राघवेंद्र कुशवाहा








Users Today : 4
Users Yesterday : 28