नौगढ़ में पाँच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ
नौगढ़ स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर पाँच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य बिकायल भारती एवं खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आपको नई तकनीक से अवगत कराने के लिए रखी गई है ।इस प्रशिक्षण के माध्यम स्वयं को बेहतर व कुशल शिक्षक बनने के लिए आप कर सकते हैं।हर प्रशिक्षण आपको कुछ नई जानकारी उपलब्ध कराता है।प्रशिक्षण के पहले दिन एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक वीणा एवं गणित मेला के माध्यम से बच्चों के विभिन्न कौशलों के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों को बताया गया की नवीन सामग्री बच्चों की रुचि जगाने और सीखने की प्रक्रिया को आनंदमय बनाने में कारगर होंगे।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बुनियादी कौशलों से सशक्त करना और विद्यालयों को निपुण भारत मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर करना है। प्रशिक्षण शिक्षकों के क्षमता संवर्द्धन हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सभी शिक्षकों का पांच दिवसीय बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित शिक्षण प्रशिक्षण होना है। इस क्रम में बीआरसी नौगढ़ चंदौली पर प्रथम चरण में विकास खण्ड के 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर डाइट प्रवक्ता जयंत ब्लॉक ,आरपी संजीव कुमार सिंह,अशोक कुमार,संजय यादव
अवनीश श्रीवास्तव,चन्द्रभान आदि लोग मौजूद रहे!








Users Today : 5
Users Yesterday : 28