ईमानदार के प्रतिमूर्ति अधिवक्ता उदय बहादुर सिंह नहीं रहें.
भारत सरकार के विशेष अभियोजन अधिकारी एडवोकेट उदय बहादुर सिंह सामने घाट स्थित आवास पर शुक्रवार को देर शाम लगभग 85वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस लिए श्री उदय बहादुर सिंह भारत सरकार के विशेष अभियोजन अधिकारी होते हुए उन्होंने आरोपियों पर कभी भी नरम दिल नहीं दिखाई कस्टम ,नारकोटिक्स, एक्साईज .,ईड़ी जैसी संस्थाओं का विशेष आयोजन अधिकारी होने के बाद भी उदय बहादुर सिंह अपनी साफ स्वच्छ और ईमानदार छवि के लिए विभाग में जाने जाते थे
अपराधियों को सजा दिलाने में उनका सख्त प्रतिशत का रहता था अपराधी पर तो कानून का कितना रहता था कि यदि किसी मामले में किसी भी अपराधी ने यदि संपर्क करने का प्रयास किया तो एडवोकेट उदय बहादुर सिंह उसे भगा दिया करते थे और अपनों के प्रति हमेशा स्नेह रखने वाले उदय बहादुर सिंह के चले जाने से उनके चाहने वालों में एक मायूस आई और दुख का माहौल है कानून के जानकारी कितने थे कि अपराधियों इन्हें कानून का आतंकवादी तक कहते थे








Users Today : 6
Users Yesterday : 28