पार्षद ने सफाई कर्मियों का पाव धोकर किया सम्मानित,नेक पहल बना चर्चा का विषय

रोहनिया।दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर सुसुवाही वार्ड 39 के पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू ने वार्ड में साफ सफाई करने वाले सभी सफाई कर्मियों का पांव धोने के उपरांत माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र के साथ दीपावली का उपहार देकर सम्मानित किया। पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू द्वारा किए गए इस नेक पहल की क्षेत्र में लोगों के बीच विशेष चर्चा का विषय बना रहा। पार्षद ने बताया कि वार्ड के गलियों तथा सड़कों की गंदगी को साफ सफाई करके सुंदर बनाने में इन सफाई कर्मियों का विशेष योगदान रहा इसलिए यह सम्मान के पात्र हैं। इस दौरान मुख्य रूप से अजीत सिंह, कन्हैया सिंह ,संतोष पाल, विजय पाल, रिशु, बबलू ,किशन, राजेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28