खिलाड़ियों ने 1000 दीप जलाकर खेल मैदान को किया जगमग

रोहनिया।छोटी दीपावली के अवसर पर विगत कई वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गंगापुर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में गंगापुर अकादमी के सभी खिलाड़ियों द्वारा मिलकर खेल मैदान को 1000 दीप जलाकर खेल मैदान को दीपों से जगमगाया गया।जिसके दौरान प्रदीप कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को दीप से दीप जला कर दीपोत्सव के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह, डॉ चेतनारायण, लाल बहादुर मौर्य , मोहम्मद अंसारअंसारी, अभिषेक यादव डीएम, सभासद चरण दास गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।









Users Today : 4
Users Yesterday : 28