December 5, 2025 1:28 am

Home » liveup » रजिस्ट्री ऑफिस में 08, 09, 10 वी 11 नवंबर को ऑनलाईन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा

रजिस्ट्री ऑफिस में 08, 09, 10 वी 11 नवंबर को ऑनलाईन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा

 
 


रजिस्ट्री ऑफिस में 08, 09, 10 वी 11 नवंबर को ऑनलाईन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा


वाराणसी। महानिरीक्षक निबन्धन, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाईन पोर्टल हेतु प्रयुक्त एन०आई०सी० द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण 08 से 11 नवंबर तक (कुल चार दिवस) सर्वर पर रख-रखाव एवं स्थानान्तरण का कार्य सम्पन्न किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप उक्त अवधि में आमजन द्वारा ऑनलाईन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा तथा उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकरण का कार्य संपादित नहीं किया जा सकेगा।

      उक्त परिपेक्ष्य में सहायक महानिरीक्षक निबन्धन धीरेन्द्र कुमार सैनी ने सामान्य जन, अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील की है कि इस माह के 08, 09, 10 वी 11 नवंबर (कुल चार दिवस) ऑनलाईन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा तथा उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकरण का कार्य संपादित नहीं किया जा सकेगा।me – 
Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *