प्रीति उपाध्याय द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के विस्तार का अभियान जारी, सीमा कुमारी को बनाया प्रदेश कोषाध्यक्
वाराणसी;- मिशन 2027 को सफल बनाने के लिए और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिए एनडीए गठबंधन का प्रमुख राजनीतिक दल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रीति उपाध्याय द्वारा प्रदेश का विस्तार करते हुए सीमा कुमारी को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीमा कुमारी ने कहा कि प्रीति सूर्य उपाध्याय ने जो बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे जिम्मेदारी को पूरा करने में मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगी साथ ही ज्यादा से ज्यादा गरीब शोषित महिलाओं को सरकारी योजना से जोड़ने के साथ उनको आत्मनिर्भर बनाने में अपनी मजबूती कर पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा
तो प्रीति उपाध्याय ने भी सीमा कुमारी पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा कुमारी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और सीमा कुमारी इस जिम्मेदारी को तन मन धन से लगकर पार्टी के विचारों को समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंच कर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और केंद्र सरकार और राज्य सरकारद्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजना ऑन को आम लोगों तक पहुंचाने का काम भी सीमा कुमारी द्वारा किया जाएगा
