एनडीआरएफ ने तीन महिला श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया
आज काशी के मण मन्दिर घाट पर एक भावुक कर देने वाली घटना घटी, जब मध्यप्रदेश के मऊगंज ज़िले के धरमपुरा गाँव से आई तीन महिला श्रद्धालु
1. सुमन त्रिपाठी (आयु 55 वर्ष)
2. पूजा शुक्ला (आयु 36 वर्ष)
3. सरस्वती त्रिपाठी (आयु 28 वर्ष)
स्नान करते समय गहरे पानी की ओर बह गईं और डूबने की स्थिति में पहुँच गईं।
उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम काशी के घाटों पर सतर्कता और संकल्प के साथ तैनात हैं, जो हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसी कर्तव्य पालन के अंतर्गत, घटनास्थल पर तैनात एनडीआरएफ के साहसी और उच्च प्रशिक्षित बचावकर्मियों ने बिना विलंब किए जल में छलांग लगाकर त्वरित प्रतिक्रिया और उत्कृष्ट तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए तीनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस वीरतापूर्ण कार्य ने न केवल तीन अमूल्य जीवनों की रक्षा की, बल्कि यह एक बार फिर सिद्ध करता है कि एनडीआरएफ न केवल आपदा प्रबंधन की प्रतीक है, बल्कि विश्वास और सुरक्षा का पर्याय भी है।
