July 14, 2025 6:36 am

Home » Uncategorized » विजय जायसवाल बने रोटरी क्लब बनारस के 81वें अध्यक्ष

विजय जायसवाल बने रोटरी क्लब बनारस के 81वें अध्यक्ष

विजय जायसवाल बने रोटरी क्लब बनारस के 81वें अध्यक्ष

वाराणसी, 12 जुलाई 2025:
रोटरी क्लब बनारस का 81वाँ अधिष्ठापन समारोह आज होटल सूर्या में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित रो. पूनम गुलाटी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. आशुतोष अग्रवाल, डीजीआरएच रो. संजय गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर रो. योगेश रूपानी, नवनियुक्त अध्यक्ष रो. विजय जायसवाल, सचिव रो. राकेश कोछड सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो. डॉ. शशिकांत दीक्षित, रो. डॉ. कुसुम चंद्रा, रो. डॉ. एम. के. गुप्ता और रो. डॉ. बी. के. भार्गव उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर सुश्री मांडवी सिंह एवं संभावी सेठ ने सुंदर गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति दी।
पूर्व अध्यक्ष रो. संतोष कश्यप ने बीते वर्ष की उपलब्धियाँ साझा कीं और उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पूर्व सचिव रो. मुकेश पाठक ने क्लब की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

 

नव निर्वाचित अध्यक्ष रो. विजय जायसवाल का परिचय उनके सुपुत्र वरुण जायसवाल ने दिया और कॉलर एक्सचेंज के साथ अधिष्ठापन की औपचारिकता पूर्ण हुई। अपने पहले उद्बोधन में रो. विजय जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष क्लब द्वारा अनेक सेवा कार्य किए जाएंगे, जिनमें गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन, छात्राओं को साइकिल वितरण, प्राथमिक विद्यालयों का उन्नयन, रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण जैसे जनहित के कार्य शामिल हैं। उन्होंने इस वर्ष की क्लब कार्यकारिणी का भी परिचय कराया।

 

कार्यक्रम में क्लब के 20 नए सदस्यों का स्वागत और परिचय भी अध्यक्ष द्वारा कराया गया।
मुख्य अतिथि रो. पूनम गुलाटी ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब बनारस द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और विशेष रूप से रक्तदान, बाढ़ राहत, दिव्यांग सहायता एवं पर्यावरण संरक्षण को सराहनीय बताया।

कार्यक्रम का संचालन रो. आलोक पारीख, रो. मनीष पांडे और नीरज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
धन्यवाद ज्ञापन रो. राजीव पांडे द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर रो शशिकांत सिंह, रो. सुनील पारिख, दीपक श्रीवास्तव, मुदित अग्रवाल, विपुल श्रीवास्तव, विजय नरूला, धनंजय सिंह,यश जायसवाल, कपिल सलूजा, आशीष केशरी, राघवेंद्र वेतल, उमा-अजय केजरीवाल, रो रजनीश पांडे, रो डॉ संजय यादव सहित अनेक गणमान्य रोटेरियन उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *