July 13, 2025 3:25 pm

Home » Uncategorized » जनपद में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए त्वरित गति से पूर्ण किया जाय- जिलाधिकारी

जनपद में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए त्वरित गति से पूर्ण किया जाय- जिलाधिकारी

जनपद में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए त्वरित गति से पूर्ण किया जाय- जिलाधिकारी

 

परियोजनाओं के निर्माण में समय के साथ ही गुणवत्ता का भी पूर्ण ध्यान रहे, किसी भी परियोजना में लेटलतीफी बर्दाश्त नही- सत्येन्द्र कुमार

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार
की अध्यक्षता में जनपद में गतिमान निर्माणधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए त्वरित गति से पूर्ण किया जाय। परियोजनाओं के निर्माण में समय के साथ ही गुणवत्ता का भी पूर्ण ध्यान रहे। किसी भी परियोजना में लेटलतीफी नही चलेगी। समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन गंजारी स्टेडियम को तेजी से कार्य कराते हुए ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 


बैठक के दौरान रोप वे, मेडिकल कालेज, शहर के अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिन विभागो की परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहे है । इसका विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था समय–समय पर निरीक्षण करते रहे एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाये अपने निर्माण कार्य की भैतिक/वित्तीय के प्रगति की अद्यतन स्थिति सम्बंधित पोर्टल पर समय से अपडेट कराये ।
सीएम–डैश बोर्ड की जो रिपोर्ट फीड किया जाना है ससमय फीड कराया जाय ,साथ ही यदि त्रुटि हो गई है तो संबंधित अधिकारी अपने मुख्यालय से समन्वय बनाते हुए सही कराए।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *